याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

डेविड वार्नर और केन विलियमसन का याराना काफी पुराना है। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। इस बार वार्नर ने फ्रेंचाइजी से विवाद के चलते नाता तोड़ लिया, वहीं केन को टीम को रिटेन कर फिर से टीम में बरकरार रखा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) जितने मशहूर अपनी बल्लेबाजी के लिए हैं उतने ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी हैं। इस बार उन्होंने अपने खास दोस्त न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली बात कही है।  

 

Latest Videos

 

डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "विलियमसन के साथ अपने नाश्ते के समय को याद करने जा रहा हूं और मैं आपके साथ क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा भाई।" 

वार्नर ने इस पोस्ट के साथ केन विलियमसन और उनकी बेटी की तस्वीर भी साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वे कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके पास ही केन कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ में उनकी बेटी भी है। अन्य तस्वीरों में वार्नर और केन मैदान पर अभ्यास सत्र भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने घोषित किया नए कप्तान का नाम, पहले दिन नीलामी में बिके थे सबसे महंगे

आईपीएल में लंबे समय तक साथ खेले हैं वार्नर और केन 

डेविड वार्नर और केन विलियमसन का याराना काफी पुराना है। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। इस बार वार्नर ने फ्रेंचाइजी से विवाद के चलते नाता तोड़ लिया, वहीं केन को टीम को रिटेन कर फिर से टीम में बरकरार रखा है। 

हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज हैं वार्नर 

डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 95 पारियों में लगभग 50 की औसत से 4,014 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से लगातार रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 40 अर्द्धशतक भी जमाए।

इस बार आईपीएल में नई टीम से खेलेंगे वार्नर  

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का इंडियन प्रीमियर लीग में अब नया सफर शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान को आईपीएल की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब वार्नर ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। वार्नर के ही हमवतन दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। यहां यह जानना भी आवश्यक है कि वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली टीम से ही की थी। तब इस टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था। वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे, जो अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाती है। 

यह भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: टी 20 रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ी नदारद, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

फ्रेंचाइजी ने वार्नर के साथ किया गलत बर्ताव, दिग्गजों ने किया सपोर्ट  

वार्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब भी दिलवाया था। हैदराबाद के लिए यह कारनामा उनसे पहले और बाद में कोई नहीं कर पाया है। पिछले सीजन में टीम प्रबंधन से विवाद के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इससे पहले उनकी कप्तानी भी छीन ली गई थी। वैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने फ्रेंचाइजी के इस बर्ताव की आलोचना की थी। मोहम्मद कैफ से लेकर इरफान पठान तक ने कहा था कि वार्नर के साथ फ्रेंचाइजी ने ठीक बर्ताव नहीं किया। 

वार्नर ने बल्ले से दिया जबाव 

डेविड वार्नर ने भी अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को मुंह तोड़ जबाव दिया। आईपीएल में फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही वार्नर ने दुबई में आयोजित हुए टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था। वार्नर के प्रदर्शन की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था।  

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: भारत के पास अपनी ताकत पखरने और कमजोरियों को दूर करने का सही समय, टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 माह

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?