बाबर आजम ने कहा, अपनी गलतियों पर काम किया और टेस्ट क्रिकेट की बारीकियां समझी

Published : Jan 01, 2020, 02:29 PM IST
बाबर आजम ने कहा, अपनी गलतियों पर काम किया और टेस्ट क्रिकेट की बारीकियां समझी

सार

बाबप आजम ने कहा,‘‘इस साल मैने अपनी गलतियों से सबक सीखा और रन बनाने में कामयाब रहा । जितना अधिक आप टेस्ट क्रिकेट खेलोगे, उतना ही उसकी बारीकियां समझने में मदद मिलेगी ।

कराची: पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज और टी20 कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने 2019 में अपनी गलतियों से सबक लेकर टेस्ट क्रिकेट की बारीकियां सीखी । आजम ने कहा कि वह पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में अपनी खुद की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल मैने अपनी गलतियों से सबक सीखा और रन बनाने में कामयाब रहा । जितना अधिक आप टेस्ट क्रिकेट खेलोगे, उतना ही उसकी बारीकियां समझने में मदद मिलेगी ।’’

दक्षिण अफ्रीका में रन बनाकर मेरा आत्मविश्वास बढा-

बाबर ने पिछले छह टेस्ट में 646 और 20 वनडे में 1092 रन बनाये । उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढा । उन्होंने कहा ,‘‘ डेल स्टेन के सामने दक्षिण अफ्रीका में रन बनाकर मेरा आत्मविश्वास बढा । मैने 60, 70, 80 रन को शतक में बदलना सीखा । आस्ट्रेलिया में शतक जमाकर मुझे खुद पर यकीन हो गया कि टेस्ट क्रिकेट में बड़ा स्कोर बना सकता हूं ।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?