बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बड़ा धमाका, विश्व कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को जोर का झटका दिया धीरे से

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में यह पहली ही जीत है। इससे पूर्व टीम को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने उसे एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था। अब टीम ने तीसरे मैच में आकर जीत का खाता खोला है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड में आयोजित हो रहे महिला विश्व कप 2022 (Womens World Cup 2022) में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Womens Cricket Team) ने बड़ा धमाका कर दिया है। सोमवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने अपने से कहीं अधिक मजबूत टीम पाकिस्तान को 9 रन से हरा दिया। खास बात ये भी है कि बांग्लादेश टीम पहली बार विश्व कप में भाग ले रही है और उससे ऐसे बड़े उलटफेर की उम्मीद किसी को नहीं थी। 

बांग्लादेश की विश्व कप में पहली जीत 

Latest Videos

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में यह पहली ही जीत है। इससे पूर्व टीम को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने उसे एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था। अब टीम ने तीसरे मैच में आकर जीत का खाता खोला है। इस जीत से जहां बांग्लादेश को नई ऊर्जा मिली है तो वहीं पाकिस्तान के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। 

यह भी पढ़ें: IND v SL: टेस्ट में टी20 जैसा रोमांच, दो दिन में गिरे 30 विकेट, 5 साल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी, वनडे में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर  

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 71 रनों की पारी फरगना हक ने खेली। इसके अलावा कप्तान निगार सुल्ताना ने 46 और ओपनर शरमीन अख्तर ने 44 रनों की मजबूत पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से बनाया गया ये स्कोर वनडे में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पाकिस्तान की ओर से निशरा संधु ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 

सिदरा अमीन का शतक गया बेकार  

235 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 225 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी। पहले विकेट के लिए नाहिदा और सिदरा अमीन के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तान टीम मैच से बाहर होती चली गई। 

पाक की ओर से सिदरा अमीन ने 140 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नाहिदा खान ने 43 और बिस्माह मरूफ ने 31 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम की छह बल्लेबाज को दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। वहीं तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकी। बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खातून ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लॉन्च की टीम की जर्सी, ये बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna