IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

Published : Feb 15, 2022, 05:45 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 06:19 PM IST
IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की। भारत 12 मार्च से बेंगलुरु में एक दिन-रात्रि गुलाबी गेंद टेस्ट में श्रीलंका से भिड़ेगा। पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच लखनऊ में खेलेंगे। 

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "लखनऊ अब पहले टी 20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।"  

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी टेस्ट सीरीज 

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) अब पहले 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी, उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये दोनों टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, 2021-23 का हिस्सा होंगे। 

पहला टेस्ट अब चार से आठ मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका को 25 फरवरी से बेंगलुरु में सीरीज के पहले टेस्ट में भारत के साथ खेलना था। दूसरी ओर, मंगलवार को संशोधित कार्यक्रम की घोषणा से पहले टी 20 इंटरनेशनल मैच 13 मार्च से शुरू होने वाले थे। 

श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम: 

टी 20 सीरीज-

पहला टी 20 मैच: 24 फरवरी, लखनऊ

दूसरा टी 20 मैच: 26 फरवरी, धर्मशाला

तीसरा टी 20: 27 फरवरी, धर्मशाला

टेस्ट सीरीज-

पहला टेस्ट: 4-8 मार्च, मोहाली

दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च, बेंगलुरु

 

बुधवार से तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगा भारत 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: भारतीय कप्तान ने कहा, "IPL की नीलामी खत्म हो चुकी है अब देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए"

आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की पुरस्कार राशि में की भारी बढ़ोतरी

IPL Auction 2022: ऑक्शन के बाद अब क्या होंगे सभी दस फ्रेंचाइजियों के समीकरण, किसे मिल सकती है टीम की कमान

IPL Auction 2022: सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अहम खुलासा

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-लारा के क्लब में मारी एंट्री
IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral