ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की हैरान करने वाली टीम, विराट कोहली को जगह नहीं मगर इन भारतीयों का है नाम

Published : May 24, 2020, 01:20 PM IST
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की हैरान करने वाली टीम, विराट कोहली को जगह नहीं मगर इन भारतीयों का है नाम

सार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने अपनी करेंट टेस्ट-11 बनाया है। हॉग ने फेसबुक पर अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान किया। टीम में कई देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें भारत के चार खिलाड़ी भी हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क। एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी पसंद की इंटरनेशनल टेस्ट इलेवन का चयन किया है। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि भारत के सफल कप्तानों में शुमार और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी है। दिलचस्प यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की इस इलेवन में भारत के चार क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने अपनी करेंट टेस्ट-11 बनाया है। हॉग ने फेसबुक पर अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान किया। टीम में कई देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें भारत के चार खिलाड़ी भी हैं। हॉग ने ओपनर के तौर भारत के मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को टीम में जगह दी है। अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया है। 

कोहली को बाहर करने के सवाल पर क्या कहा? 
हॉग ने विराट कोहली को टीम से बाहर रखने के एक सवाल पर कहा, "सभी पूछ रहे हैं कि मैंने कोहली को आखिर टीम में जगह क्यों नहीं दी। दरअसल, उनकी पिछली 15 पारियों को देखा जाए तो वे सिर्फ चार बार 31 रन से ज्यादा बना पाए हैं। यही वजह है कि वो (कोहली) मेरी टीम में नहीं हैं।"

ऐसी है ब्रैड हॉग की टेस्ट इलेवन 
1) मयंक अग्रवाल 
2) रोहित शर्मा 
3) मार्नश लबुशेन 
4) स्टीव स्मिथ 
5) बाबर आजम 
6) अजिंक्य रहाणे
7) क्विंटन डीकॉक 
8) पैट कमिंस
9) मोहम्मद शमी
10) नील वैग्नर 
11) नाथन लियोन 

रोहित शर्मा की तारीफ 
रन मशीन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए हॉग ने कहा, "मयंक जिस अंदाज में कवर ड्राइव और पुल शॉट खेलते हैं वह लाजवाब है। रोहित शर्मा मेरी इलेवन में जगह पाने के लिए थोड़े भाग्यशाली हैं। उनका औसत 90 से ज्यादा है। रोहित आराम से गेंद को ऑफ और लेग साइड में खेलते हैं उसका मैं कायल हूं।" 
 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़
साल 2025 के 5 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स, जो नहीं दोहराना चाहेगी कोई भी टीम