CAB लौटाएगा दर्शकों के पैसे, पिंक बॉल टेस्ट मैच की इन टिकटों का पूरा पैसा होगा वापस

भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन समाप्त होने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने चौथे और पांचवें दिन का टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों के पैसे लौटाने का फैसला किया है। 

कोलकाता. भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन समाप्त होने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने चौथे और पांचवें दिन का टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों के पैसे लौटाने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट दो दिन से कुछ अधिक समय चला और भारत ने रविवार को इसे पारी और 46 रन से जीत लिया। कैब ने बयान में कहा, ‘‘चौथे और पांचवें दिन के टिकट का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आनलाइन टिकट खरीदने वाले उन सभी लोगों को मैसेज भेजा जाएगा जिन्होंने सिर्फ इन दो दिनों के टिकट बुक किए हैं।’’

भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट हासिल किए जिससे भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। कैब के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘कैब ने हमेशा क्रिकेट प्रेमियों का साथ दिया है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इस बाद भी कोई अपवाद नहीं होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अंतिम दो दिन के टिकट का पैसा लौटाया जाए जिस दिन कोई मैच नहीं हुआ।’’

Latest Videos

इस मैच के लिए दैनिक टिकट की कीमत 50, 100 और 150 रुपये थी। कैब ने कहा, ‘‘प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में आने के लिए हम दर्शकों के आभारी हैं। लोगों को पता था कि तीसरे दिन काफी खेल नहीं होगा लेकिन इसके बाद काफी दर्शक आए जो काफी सुखद है।’’ संघ ने कहा, ‘‘लोगों की टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी वापस लाने के लिए यह कदम उठाने पर हम बीसीसीआई और उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली का आभार जताना चाहते हैं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़