एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कप्तान कोहली, शतक के साथ सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत तीन मैचों की सीरीज का सफाया कर दिया है। भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 114 रन की पारी खेलते हुए करियर का 43 शतक अपने नाम किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2019 9:07 AM IST / Updated: Aug 16 2019, 03:51 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत तीन मैचों की सीरीज का सफाया कर दिया है। भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 114 रन की पारी खेलते हुए करियर का 43 शतक अपने नाम किया। इसी के साथ विराट कोहली ने अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। कोहली एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 20000 से ज्यादा रन बनाने बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट का ये सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। 

एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग 18,962 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर और पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस तीसरे नंबर पर 16,777 रन साथ है। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धन 16,304 रन के साथ  चौथे, तो कुमार संगरकारार 15,999 रन के साथ पांचवे नंबर पर बने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम एक दशक में 15,962 रन औऱ राहुल द्रविड़ के नाम 15,853 रन हैं। 

सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
कोहली ने शतक के साथ ही इस मैच में सचिन के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक मारे हैं, तो वहीं विराट ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है। कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा सैकड़ा जमाने के मामले में विराट अब रिकी पोंटिंग से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

सीरीज 2-0 से जीती  

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 144 और श्रेयस 65 रन की पारी के दम पर बुधवार को खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बारिश की वजह से मैच 35 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें विंडिज 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके बाद भारत ने ये लक्ष्य 32.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Share this article
click me!