पहले 100 फिर 200...मयंक बनाते रहे रन, लेकिन विराट की दूसरी इच्छा पूरी न कर सका खिलाड़ी

Published : Nov 15, 2019, 07:01 PM ISTUpdated : Nov 15, 2019, 07:45 PM IST
पहले 100 फिर 200...मयंक बनाते रहे रन, लेकिन विराट की दूसरी इच्छा पूरी न कर सका खिलाड़ी

सार

 मयंक की इस पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं, पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी भी मयंक से खुश नहीं हैं।

इंदौर. शानदार फॉर्म में चल रहे इंडियन ओपनर मयंक अग्रवाल ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया। मयंक ने 330 गेंदों पर 243 रन बनाए और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मयंक की इस पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं, पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी भी मयंक से खुश नहीं हैं। कोहली चाहते थे कि मयंक आगे भी बल्लेबाजी करते रहें और इस दोहरे शतक को तिहरे शतक में तब्दील करें। 

T-20 सीरीज में रेस्ट लेने के बाद कप्तान कोहली ने वापसी की है। वापस आने के बाद अपनी पहली ही पारी में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि, कोहली के खराब प्रदर्शन का भारत की पारी पर कोई असर नहीं पड़ा। मयंक ने पूरी टीम का जिम्मा अपने कंधों पर लेते हुए अकेले ही 243 रन जड़ दिए। मयंक के अलावा रहाणे, पुजारा और जड़ेजा ने भी अर्धशतक लगाया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट पर 493 रन बना लिए हैं। 

दोहरे शतक के बाद कोहली ने किया यह इशारा 
मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी के दौरान लगातार कोहली से इशारों में बतचीत की। मयंक ने 150 रन बनाने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ बैट दिखाते हुए इशारा किया। मयंक के जवाब में कप्तान कोहली ने दो उंगली दिखाते हुए कहा कि अब दोहरा शतक पूरा करो। मयंक ने कप्तान की बात मानते हुए दोहरा शतक भी पूरा कर लिया और कोहली की तरफ दो उंगलियां दिखाई।

कोहली ने एक कदम और आगे निकलते हुए मयंक को तीन उंगलियां दिखाई और भारतीय ओपनर को तिहरा शतक बनाने का चैलेंज दे दिया। हालांकि, मयंक अपने कप्तान के इस चैलेंज को पूरा नहीं कर सके और 243 रन बनाकर आउट हो गए।  
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा