6 विकेट लेकर चहर ने लगाई 88 पायदान की छलांग, ICC रैकिंग में 42वें स्थान पर पहुंचे

Published : Nov 11, 2019, 06:05 PM IST
6 विकेट लेकर चहर ने लगाई 88 पायदान की छलांग, ICC रैकिंग में 42वें स्थान पर पहुंचे

सार

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T-20 मे 6 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दीपक चहर ने ICC रैकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। चहर ने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

नागपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T-20 मे 6 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दीपक चहर ने ICC रैकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। चहर ने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद रैकिंग में चहर को खासा फायदा हुआ है। चहर अब ICC रैकिंग में 42वें पायदान पर पहुंच गए हैं। चहर के अलावा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल टॉप 10 में शामिल हैं। 

दीपक चहर के अलावा श्रेयस अय्यर को भी रैकिंग में खासा फायदा हुआ है। अय्यर ने तीसरे मैच में ही अपना पहला T-20 अर्धशतक लगाया था। ICC T-20 रैकिंग में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है टॉप 10 में सिर्फ 2 ही तेज गेंदबाज शामिल हैं। राशिद पहले और मिशेल सैंटनर दूसरे स्थान पर हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चहर T-20  में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। चहर ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रिकॉर्ड है। ICC रैकिंग में भारत के क्रुणाल पंड्या 6 स्थान की छलांग के साथ 18वें, यजुवेन्द्र चहल 9 स्थान की छलांग के साथ 25वें और 21 स्थान की छलांग के साथ वाशिंगटन सुंदर 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।  

PREV

Recommended Stories

BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस
दुनिया के 5 फौलादी बल्लेबाज, जिनके क्रीज पर आते ही कांपते थे गेंदबाजों के पैर; एक नाम भारत से...!