टेस्ट के दौरान सोते दिखे शास्त्री, लोगों ने कहा-सिर्फ सोने के मिल रहे 10 करोड़ रुपए

Published : Oct 22, 2019, 04:22 PM ISTUpdated : Oct 22, 2019, 04:39 PM IST
टेस्ट के दौरान सोते दिखे शास्त्री, लोगों ने कहा-सिर्फ सोने के मिल रहे 10 करोड़ रुपए

सार

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक बार फिर मैदान में झपकी लेते पकड़े गए। शास्त्री की सोते हुए फोटो सामने आते ही ट्रोलर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए और जमकर उनका मजाक बनाया। 

रांची. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। रांची में हो रहा आखिरी टेस्ट भारतीय टीम ने चौथा दिन शुरू होते ही जीत लिया। पर टीम के कोच रवि शास्त्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसकी वजह बनी है शास्त्री की नींद। दरअसल टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री पवेलियन में बैठे सो रहे थे, तभी कैमरे की नजर उन पर पड़ गई और सोते हुए शास्त्री की फोटो सोशल मीडिया पर आ गई। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर शास्त्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया और जमकर उनका मजाक बनाया। 

 

पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब शास्त्री नींद लेते पकड़े गए हों। इससे पहले भी शास्त्री को मैदान में सोते हुए देखा गया है। और ट्रोलर्स भी हर मौके पर अलग-अलग वजहों से उनका मजाक उड़ाते रहते हैं। ट्रोलर्स ने इससे पहले भी नींद लेने पर शास्त्री का मजाक उड़ाया था। साथ ही छुट्टियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद अक्सर शास्त्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। कई मौकों पर ट्रोलर्स ने ट्रोल करके शास्त्री का कैप्शन भी सही किया था। 

कुछ इस अंदाज में उड़ाया मजाक
ट्रोलर्स ने ट्विटर पर शास्त्री की सोते हुए फोटो शेयर करके लिखा कि शास्त्री की जॉब दुनिया की बेस्ट जॉब है, ऑफिस टाइम में सोने के करोड़ों मिलते हैं। वहीं दूसरे ट्रोलर ने हाल ही में दिया गया शास्त्री का बयान व्यंग्य भरे अंदाज में ट्वीट किया, जिसमें शास्त्री ने कहा था कि ‘‘मैंने गलती करने पर खामियाजा भुगतने की बात कही थी। अगर कोई गलती करेगा, तो मैं उसे बताऊंगा। क्या मैं वहां सिर्फ तबला बजाने के लिए हूं? इसके अलावा भी लोगों ने अलग-अलग अंदाज में शास्त्री का मजाक बनाया। 
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा