Covid 19: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, अब बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर आई चपेट में

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) की दो सदस्य भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना को अफ्रीकन वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) की दो सदस्य भी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी हैं। 

बांग्लादेश की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक ने कहा, "बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गईं हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार हम उन्हें दो सप्ताह तक निगरानी में रखेंगे और पूरी तरह से ठीक होने के बाद छोड़ दिया जाएगा। क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। हम उनके संपर्क में आए सभी को ट्रेस करके उनकी जांच कर रहे हैं।"

Latest Videos

ओमिक्रॉन के कारण रद्द करने पड़े महिला विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले: 

इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने 6 दिसंबर को जिम्बाब्वे से लौटने के बाद दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय महिला टीम को अलग-अलग कर दिया था। टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भाग लेने के लिए जिम्बाब्वे गई थी, जिसे ओमिक्रॉन के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था। 

पूरी टीम को 14 दिनों तक और रहना होगा आइसोलेशन में: 

बांग्लादेश सरकार द्वारा अफ्रीकी राष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर नए नियमों के मुताबिक उन्हें आइसोलेशन में रहना होता है। महिला टीम के सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया था, जहां टेस्ट के दौरान दो सदस्य ओमिक्राॉन संक्रमित पाई गईं।  इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग के अध्यक्ष नडेल चौधरी ने कहा है कि महिला टीम को और 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा भी हुआ है प्रभावित: 

ओमिक्रॉन के कारण भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का साउथ अफ्रीका दौरा भी प्रभावित हुआ है। पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दौरे का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसके अलावा इस दौरे पर पहले टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना तय था, लेकिन अब टी20 सीरीज को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

गृहमंत्री के बाद रक्षामंत्री के बेटे की खेल में एंट्री! IOA चुनाव लड़ सकता हैं राजनाथ सिंह का बेटा

Allu Arjun बने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी David Warner, विराट कोहली बोले- दोस्त क्या तुम ठीक हो

Yuvraj Singh Birthday: गोवा, मुंबई, चंडीगढ़ समेत इन शहरों में है सिक्सर किंग का आलीशान घर, देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी