IND vs SA Series पर संकट के बादल, Covid के कारण CSA ने 4 दिवसीय सीरीज को किया स्थगित

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज से पहले देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के अंतिम दौर के मैचों को स्थगित कर दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर आ रही है जो इस अहम सीरीज के लिए शुभ संकेत में नहीं है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज से पहले देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के अंतिम दौर के मैचों को स्थगित कर दिया। 

Latest Videos

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी कर कहा, "दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट को बाद में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान परिदृश्य में इस टूर्नामेंट को आयोजित करवा पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में इसे फिलहाल टालना ही सबसे उत्तम उपाय नजर आ रहा है।"  

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण सुरक्षा उपाय को देखते हुए चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के अंतिम दौर के मैचों को स्थगित कर दिया गया है। आखिरकार 'बायो बबल' के बाहर खेले जाने वाले इन मैचों ने हमारे लिए उन्हें जारी रखना मुश्किल बना दिया।" 

अभ्यास मैच नहीं खेलने से टीम इंडिया को होगा नुकसान: 

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है। सुपरस्पोर्ट पार्क में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम को हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पहली सीरीज जीत की आस लगाए बैठी है। हालांकि टीम इंडिया की राह इस बार काफी मुश्किल होने वाली है क्योंकि टीम को एक भी साउथ अफ्रीका में एक भी अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला है। ऐसे में यहां के पिचों से तालमेल बिठाने में खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी

IND vs SA: हमारे तेज गेंदबाज हमारी ताकत हैं, हर टेस्ट मैच में हमें 20 विकेट देने में सक्षम होंगे- पुजारा

Round UP 2021: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बनें जोए रूट, सचिन-गावस्कर को भी पछाड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...