अजिंक्य रहाणे ने शेयर की अपनी बेटी की फोटो, सचिन ने बधाई में लिखा अनोखा मैसेज

Published : Oct 07, 2019, 07:30 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 07:40 PM IST
अजिंक्य रहाणे ने शेयर की अपनी बेटी की फोटो, सचिन ने बधाई में लिखा अनोखा मैसेज

सार

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पत्नी राधिका धोपावकर ने बेटी को जन्म दिया है। रहाणे ने न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा हेलो। रहाणे की पत्नी राधिका ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया।

नई दिल्ली. क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पत्नी राधिका धोपावकर ने बेटी को जन्म दिया है। रहाणे ने न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा Hello. रहाणे की पत्नी राधिका ने शनिवार को बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने 2014 में अपने बचपन की दोस्त राधिका से शादी की थी। दोनों पहली बार स्कूल में मिले थे। 

सचिन ने लिखा-  नाइट वॉचमैन की नई भूमिका का आनंद उठाइए

सचिन तेंडुलकर ने रहाणे को बधाई दी है। सचिन ने ट्वीट किया, 'राधिका और अजिंक्य को बहुत बधाई। पहली बार माता-पिता बनने का जो आनंद है उसकी तुलना नहीं की जा सकती। आप इसका पूरा आनंद लीजिए। डाइपर बदलने के नाइट वॉचमैन की नई भूमिका का आनंद उठाइए। सचिन के बधाई संदेश पर रहाणे ने लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद पाजी। जल्द ही आपसे कुछ टिप्स चाहिए। 

 

भज्जी ने बधाई दी, कहा- जिंदगी के मजे के दिन अब शुरू होंगे

रहाणे के पिता बनने पर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, 'पिता बनने पर अजिंक्य रहाणे को बधाई। उम्मीद है मां और नन्ही परी ठीक होंगे... जिंदगी के मजे के दिन अब शुरू होंगे।

PREV

Recommended Stories

BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस
दुनिया के 5 फौलादी बल्लेबाज, जिनके क्रीज पर आते ही कांपते थे गेंदबाजों के पैर; एक नाम भारत से...!