डेविड वार्नर ने दिए संन्यास के संकेत, इस वजह से छोड़ सकते हैं कोई एक फॉर्मेट

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्मेट देखना पड़ेगा। व्यस्त शेड्यूल के साथ सभी फॉर्मेट नहीं खेले जा सकते। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सहवाग और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में अपनी सेवा दी।


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर जल्द ही T-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वार्नर ने खुद ही इस बात के संकेत दिए हैं। बांए हाथ के इस खिलाड़ी का कहना है कि लगातार व्यस्त शेड्यूल के चलते तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर उन्हें कोई एक फॉर्मेट छोड़ना पड़ा तो वो T-20 फॉर्मेट छोड़ देंगे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने हर फॉर्मेट में बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए T-20 वर्ल्डकप में अहम खिलाड़ी हैं। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्मेट देखना पड़ेगा। व्यस्त शेड्यूल के साथ सभी फॉर्मेट नहीं खेले जा सकते। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सहवाग और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में अपनी सेवा दी। उनके लिए भी यह काफी मुश्किल होता था। 

Latest Videos

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीन छोटे बच्चे और पत्नी को हमेशा ही अकेले घर पर छोड़कर जाना मुश्किल होता है। अगर किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने की बात आई तो वो T-20 छोड़ देंगे। 

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं वार्नर
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं। IPL से लेकर बिग बैश और इंटरनेशनल T-20 तक हर मौके पर वार्नर ने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। यह खिलाड़ी अपने दम पर कभी भी मैच पलटने की काबिलियत रखता है। वार्नर वेस्टइंडीज के दिग्गज लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर भी पहुंचे थे, पर ऐसा नहीं कर पाए। आगामी T-20 वर्ल्डकप के लिए वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk