IPL को खूब मिस कर रहे हैं वॉर्नर, घर में सनराइजर्स की जर्सी पहन तेलगू गाने पर कर रहे हैं डांस, विडियो वायरल

Published : May 01, 2020, 05:44 AM ISTUpdated : May 01, 2020, 05:47 AM IST
IPL को खूब मिस कर रहे हैं वॉर्नर, घर में सनराइजर्स की जर्सी पहन तेलगू गाने पर कर रहे हैं डांस, विडियो वायरल

सार

ऑस्टेलियाई बल्लेबाज इन दिनों लॉकडाउन का खूब फायदा उठा रहे हैं। वे अपने समय का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर डांस वीडियो बनाने में लगा रहे हैं। 


स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के कारण इस वक्त लगऊग पूरी दुनिया लॉकडाउन में है। ऐसे में लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। लोग समय काटने के लिए घर पर ही रहकर कुछ न कुछ कर रहे हैं। वहीं अगर क्रिकेट जगत की बात की जाए तो इस दौरान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टिक-टॉक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी पार्टनर कैंडिस वॉर्नर यानि उनकी वाइफ है। जिसमें वे एक तेलुगू गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

लॉकडाउन का खूब फायदा उठा रहे है वॉर्नर
बतादें कि ऑस्टेलियाई बल्लेबाज इन दिनों लॉकडाउन का खूब फायदा उठा रहे हैं। वे अपने समय का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर डांस वीडियो बनाने में लगा रहे हैं। इससे पहले भी वॉनर ने बॉलिवुड सॉन्ग 'शीला की जवानी' पर ठुमके लगाते नजर आए थे। 

तेलगू गाने पर डांस करते हुए डेविड वॉर्नर
लेकिन इस बार वे अपनी पत्नी के साथ तेलुगू गाने पर डांस करते दिख रहे है। उन्होंने इसबार अल्लू अर्जुन का सुपरहिट सॉन्ग 'बुट्टा बोम्मा' पर डांस किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी IPL टीम की जर्सी भी पहन रखी है। वॉर्नर ने जैसे ही वीडियो अपलोड किया यह वायरल हो गया। बतादें कि पोस्ट पर तेलगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी कमेंट किया है और उन्होंने अपने गाने पर डांस करने के लिए वॉर्नर को थैंक यू कहा है। 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11