विराट और स्मिथ दोनों तूफानी बल्लेबाज, लेकिन दोनों में है कुछ फर्क; डेविड वार्नर ने बताई ये बातें

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों को ही शानदार बल्लेबाज बताया है । वार्नर ने हर्षा भोगले से क्रिकबज इन कनवरसेशन में कहा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ समान रूप से अपनी टीमों का मनोबल बढ़ाते हैं, लेकिन दोनों का बल्लेबाजी का जज्बा और जुनून एक-दूसरे से अलग है

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 1:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों को ही शानदार बल्लेबाज बताया है । वार्नर ने हर्षा भोगले से क्रिकबज इन कनवरसेशन में कहा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ समान रूप से अपनी टीमों का मनोबल बढ़ाते हैं, लेकिन दोनों का बल्लेबाजी का जज्बा और जुनून एक-दूसरे से अलग है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय कप्तान कोहली और शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ मौजूदा युग के दो शीर्ष क्रिकेटर हैं।  ये दोनों लगातार नई उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं, जिससे इन दोनों में से बेहतर कौन पर बहस शुरू होती है। 

वॉर्नर ने कहा, विराट का रन जुटाने का जुनून और जज्बा स्टीव की तुलना में अलग है। उन्होंने कहा कि कोहली विपक्षी टीम को कमजोर करने के लिए रन जुटाते हैं, जबकि स्मिथ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं।  उन्होंने कहा, स्टीव स्मिथ क्रीज पर गेंद को हिट करने के लिए जाते हैं, वह ऐसे ही चीजों को देखते हैं।  वह क्रीज पर जमकर गेंदों को हिट करना चाहते हैं, वह आउट नहीं होना चाहते।  वह इनका आनंद लेते हैं।  जबकि कोहली इस बात से वाकिफ हैं कि अगर वह क्रीज पर बने रहेंगे, तो उनकी टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी। 

Latest Videos

गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं विराट
डेविड वार्नर ने कहा विराट निश्चित रूप से आउट नहीं होना चाहते, लेकिन वह जानते है कि अगर वह कुछ समय क्रीज पर बिताएंगे, तो वह तेजी से काफी रन जुटा लेंगे।  वह आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।  इससे आने वाले खिलाड़ी को मदद मिलती है, भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ी हैं, जो शानदार हो सकते हैं। वार्नर ने कहा दोनों खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और अगर वे एक अच्छी पारी खेलते हैं, तो इससे पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा, जब क्रिकेट की बात आती है, तो दोनों मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। दोनों क्रीज पर समय बिताकर रन जुटाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा अगर विराट रन जुटाते हैं, तो उनका मनोबल बढ़ने के साथ पूरी टीम का भी मनोबल बढ़ता है। अगर वे सस्ते में आउट हो जाते हैं तो मैदान पर सभी को ऐसा महसूस होता है कि अब हम सभी को अच्छा करना होगा। यह बहुत ही विचित्र स्थिति होती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts