Allu Arjun बने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी David Warner, विराट कोहली बोले- दोस्त क्या तुम ठीक हो

डेविड वार्नर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के गाने पर एक फेस-स्वैप वीडियो पोस्ट किया। जिसपर विराट कोहली और मिशेल जॉनसन ने भी अपना रिएक्शन दिया

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वॉर्नर ने एक्टर अल्लू अर्जुन के चेहरे को अपने चेहरे से बदल दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और  विराट कोहली और मिशेल जॉनसन भी इसे देखकर खुद को रोक नहीं पाए। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनका ये वीडियो...

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड (Eng vs Aus) के खिलाफ एशेज (Ashesh 2021) ओपनर जीतने के बाद, डेविड वार्नर ने साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो पोस्ट किया। ये वीडियो अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा के नए-रिलीज म्यूजिक वीडियो आई बिड्डा इधि ना अड्डा का है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता अर्जुन के चेहरे को अपने चेहरे से बदल दिया। इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया। अबतक 25 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इसमें वॉर्नर का अंदाज बेहद ही फनी लग रहा है। उनकी इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी कमेंट कर पूछा कि 'दोस्त क्या आप ठीक हैं?' वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन ने भी हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट कर लिखा, 'प्लीज रुकिए।'

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद से, वार्नर नियमित रूप से सोशल मीडिया और अपने मॉर्फ्ड वीडियो के लिए लोकप्रिय हैं। आए दिन वह फेस-स्वैप ऐप के जरिए अपने फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले वह कभी सलमान खान बने, तो कभी केजीएफ स्टार यश बनें नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। जिसमें प्रीति जिंटा के गाने पर कैंडिस का डांस काफी वायरल हुआ था।

डेविड वार्नर के खेल की बात की जाए, तो हाल ही में उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में एशेज ओपनिंग के दौरान शानदार पारी खेली थी और 94 रनों बनाए थे। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 425 रन बनाए थे। जबकि, इंग्लैंड केवल 147 रन बना पाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इंग्लैंड को 297 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के 20 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से ये मैच जीत लिया। हालांकि, वॉर्नर के चोटिल होने के चलते उन्होंने एहतियात के तौर पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 16 दिसंबर से शुरू होगा और एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh Birthday: गोवा, मुंबई, चंडीगढ़ समेत इन शहरों में है सिक्सर किंग का आलीशन घर, देखें उनकी Lifestyle

मिर्जापुर के कालीन भैया संग नजर आए MS Dhoni, एक साथ किया एड शूट, देखें फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025