जस्सी गिल के साथ इस गाने में डांस करती दिखेंगी धनाश्री वर्मा, मालदीव में बीच पर ठुमके लगाती आईं नजर

Published : Mar 06, 2021, 07:08 PM IST
जस्सी गिल के साथ इस गाने में डांस करती दिखेंगी धनाश्री वर्मा, मालदीव में बीच पर ठुमके लगाती आईं नजर

सार

धनाश्री युजवेंद्र चहल की पत्नी तो हैं ही साथ ही वे यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। वे लगातार अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। डांस की शौकीन धनाश्री ने बीच पर भी अपना जलवा बिखेरा है। 

वीडियो डेस्क। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री (Dhanashree Verma)वर्मा शादी के बाद मालदीव में अपना दूसरा हनीमून मना रहे हैं। धनाश्री युजवेंद्र चहल की पत्नी तो हैं ही साथ ही वे यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। वे लगातार अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। डांस की शौकीन धनाश्री ने बीच पर भी अपना जलवा बिखेरा है। धनाश्री बीच पर 'ओए होए, ओए होए..' पर डांस करती नजर आ रही हैं। पहले ये वीडियो देखिए फिर आपको बताते हैं कि इसमें खास क्या है। 

आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ धनश्री का नया गाना रिलीज होने वाला है। इसी गाने की धुन पर वह थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेड ड्रेस में ठुमके लगाती दिख रही हैं। दरअसल भूषण कुमार का टी-सीरीज एक पेप्पी ट्रैक लेकर आ रहा है, जिसका टायटल है 'ओए होए होए' (Oye Hoye Hoye)।  गाने में पंजाबी पॉप स्टार का साथ देंगी धनश्री वर्मा। ओए होए होए' को हैप्पी रायकोटी ने लिखा है और अव्विसरा ने इसे कंपोज किया है, दोनों ने इस सॉन्ग को परफेक्ट डांस पार्टी ट्रैक कहा है। साथ ही अरविंद खैर ने इस डांस वीडियो का डायरेक्शन किया है. इसे एक विशाल सेट पर फिल्माया गया है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल