बेटे जोरावर के साथ बच्चे बन गए धवन, मजेदार अंदाज में की कोरोना से बचाव की अपील

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने लोगों से मजेदार अंदाज में कोरोना से बचने की अपील की है। धवन ने बेटे जोरावर के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें वो खुद फिल्टर के कारण बच्चों की तरह दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने की अपील की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 1:46 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने लोगों से मजेदार अंदाज में कोरोना से बचने की अपील की है। धवन ने बेटे जोरावर के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें वो खुद फिल्टर के कारण बच्चों की तरह दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने की अपील की है। धवन ने लिखा "हालात चिंताजनक हैं, पर ऐसे समय में यह जरूरी है कि हम परेशान ना हों। जरूरी सुरक्षा बनाए रखें और अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताएं और सकारात्मकता फैलाएं। मौजूदा समय में हमारे अपनों को इसी की जरूरत है।"

धवन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जोरावर उनके कंधे पर बैठे हुए हैं और बेबी फिल्टर के कारण धवन भी बच्चे जैसे दिख रहे हैं। बच्चे बने धवन ने लोगों से सुरक्षित रहने और परेशान ना होने की अपील की है। इस पर कमेंट करते हुए भारतीय टीम के कोच ने लिखा कि शिखर और जोरावर जुड़वा बच्चों के समान दिख रहे हैं। 

Latest Videos

धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले घुटने की चोट और फिर कंधे की चोट के कारण धवन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  नहीं खेल पाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई थी, पर धवन यहां भी कोई मैच नहीं खेल पाए। सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया और बाकी के दोनों मैच कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिए गए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict