तीसरे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं धवन, विराट के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कही बड़ी बात

धवन ने मैच के बाद कहा "अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा जायेगा तो मैं तैयार हूं । देश के लिये कुछ भी कर सकता हूं । आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं ।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 10:18 AM IST

मुंबई. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल और उन्हें टीम में शामिल करने के लिये खुद चौथे नंबर पर उतरने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित होने पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं ।

आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया ।

Latest Videos

तीसरे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं- धवन 
धवन ने मैच के बाद कहा "अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा जायेगा तो मैं तैयार हूं । देश के लिये कुछ भी कर सकता हूं । आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं । यही वजह है कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं । यह सफर का हिस्सा है । कई बार क्रम बदलना पड़ता है ।"

धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था। उन्होंने कहा "यह कप्तान का फैसला था । राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया । यह कप्तान की मर्जी है कि वह किस क्रम पर खेलना चाहता है । उसने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वह उसी क्रम पर खेलेगा ।"

यह एक बुरा दिन था- शिखर धवन 
धवन ने मैच के बारे में कहा, "हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की। धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, "देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था। "

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi