क्रिकेट छोड़ने की बात सुनकर आग बबूला हो जाते हैं धोनी, फिलहाल संन्यास का नहीं है कोई इरादा

T-20 टीम में धोनी की वापसी हो सकती है, पर इसके लिए उन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मगर रांची में रहने वाले उनके एक दोस्त को लगता है धोनी अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और वो भारतीय टीम के साथ खेलना चाहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 5:13 AM IST / Updated: Apr 03 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। धोनी ने साल 2019 वर्लडकप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस साल IPL के जरिए धोनी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी, पर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए इस टूर्नामेंट के होने की संभावना भी ना के बराबर ही दिख रही है। धोनी लंब समय से क्रिकेट से दूर हैं और कोरोना वायरस उनकी वापसी को और भी मुश्किल बना रहा है। 

IPL के जरिए ही संभव है वापसी 
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने काफी पहले ही साफ कर दिया था कि टीम मैनेजमेंट धोनी को वनडे टीम में जगह नहीं देना चाहता है। उनकी जगह युवा चेहरों को आजमाया जाएगा ताकि उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। हालांकि T-20 टीम में धोनी की वापसी हो सकती है, पर इसके लिए उन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मगर रांची में रहने वाले उनके एक दोस्त को लगता है धोनी अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और वो भारतीय टीम के साथ खेलना चाहते हैं। एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया कि धोनी अभी भारत के लिए खेलना चाहते हैं और अगर कोई उनसे संन्यास को लेकर सवाल करता है तो वो गुस्सा हो जाते हैं। 

Latest Videos

कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं धोनी 
धोनी के करीबी दोस्त ने बताया कि उन्हें पता है कि अब उनकी उम्र बढ़ रही है और इसी वजह से वो अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। धोनी अभी भी खुद को फिट महसूस करते हैं और IPL के जरिए टीम इंडिया में वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि धोनी हमेशा से ही भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में रहे हैं। उन्होंने चोट के चलते भी काफी कम मैच गंवाए हैं। 

एक्सपर्ट्स के अनुसार खत्म हो चुका है करियर 
हरभजन सिंह से लेकर रवि शास्त्री और धोनी के बाकी साथी खिलाड़ियों के अनुसार धोनी का इंटरनेशनल करियर अब खत्म हो चुका है। वो सिर्फ IPL में खेलने के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपना नाम खुद वापस लिया था। टीम चुनने से पहले एक चयनकर्ता ने धोनी से इस मामले में बातचीत की थी, तब उन्होंने भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम