जब इस क्रिकेटर से मिलने ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे दिलीप कुमार, खिलाड़ी की जिंदगी संवारने में था बड़ा हाथ

Published : Jul 07, 2021, 01:25 PM IST
जब इस क्रिकेटर से मिलने ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे दिलीप कुमार, खिलाड़ी की जिंदगी संवारने में था बड़ा हाथ

सार

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में उनका मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर रहे यशपाल शर्मा का क्रिकेट करियर बनाने के लिए मदद की थी।

मुंबई : बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) नहीं रहे। 98 साल की उम्र में उनका मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा था। बॉलीवुड में दिलीप कुमार ने पांच दशक के करियर में महज 54 फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्हें संगीत और खेल में भी बहुत रूचि थी। उनका क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से नहीं छुपा है। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद की थी। शर्मा ने कई बार जिक्र किया था कैसे दिलीप कुमार ने उनका करियर बनाया।

क्रिकेटर से मिलने पहुंच गए थे दिलीप कुमार
यशपाल शर्मा एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सिलेक्टर रह चुके हैं। वह 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट  और 42 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट मैचों में 1606 रन और वनडे मैचों में 883 रन रन है। हालांकि, इस क्रिकेटर की जिंदगी संवारने में दिलीप कुमार का बड़ा योगदान रहा है। यशपाल शर्मा ने कई मौके पर कहा है कि दिलीप कुमार ने ही उन्हें रणजी ट्रॉफी से बीसीसीआई और भारतीय टीम तक पहुंचाया था।

दरअसल, 1978 में यशपाल जब अपने करियर के शुरुआती दौर में पंजाब टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे, तो दिलीप कुमार वह मैच देखने आए थे। उनकी बैटिंग के बाद किसी ने उनसे कहा कि कोई आपसे मिलना चाहता है। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि उनसे मिलने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार हैं। दिलीप साहब ने उनसे कहा कि तुम बहुत अच्छा खेलते हो। मैंने तुम्हारे लिए बीसीसीआई में किसी से बात की है। इसके बाद उन्होंने राजसिंह डुंगरपुर से बात की और यशपाल शर्मा को भारतीय टीम में जगह मिली।

दिलीप साहब के मुरीद है यशपाल
यशपाल सिंह का करियर बनाने में दिलीप कुमार ने बड़ा योगदान दिया था। इसे लेकर शर्मा हमेशा उनकी शुक्रिया अदा करते हैं। एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि,  'जब तक मैं जिंदा हूं एक ही एक्टर मेरे फेवरेट रहेंगे। आप लोग उन्हें दिलीप कुमार कहते हैं, मैं उन्हें यूसुफ भाई कहता हूं। क्रिकेट में मेरी जिंदगी बनाने वाला कोई शख्स है तो वह यूसुफ भाई हैं। मैं उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा रहूंगा।'

दिलीप साहब भी खेलते थे क्रिकेट
दिलीप कुमार को क्रिकेट बहुत पसंद था। वो न केवल एक क्रिकेट के फैन थे, बल्कि अपने दिनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला करते थे। 1962 में सिने वर्कर्स रिलीफ फंड के लिए रकम जुटाने के लिए एक फ्रेंडली चैरिटी मैच खेला गया था। इस दौरान उन्होंने एक बहुत फेमस गेंदबाज की गेंद पर 'छक्का' मारा था और अपनी टीम को मैच जीताया था।

ये भी पढ़ें- जब दिलीप कुमार ने क्रिकेट में दिखाया था जलवा, एक्टर राजकपूर की टीम से था मैच, देखें 59 साल पुराना VIDEO

अपने कोहिनूर दिलीप कुमार को खोने के बाद नहीं रूक रहे सायरा बानो के आंसू, पति की डेड बॉडी लेकर पहुंची घर

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह ने उड़ाया गर्दा, टुकुर-टुकुर देखती रह गईं स्मृति मंधाना; रिएक्शन VIRAL
स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: WPL में किसके आंकड़ें हैं ज्यादा दमदार? किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?