विराट की इंनिंग ने रोक दी दिवाली की शॉपिंग, यूपीआई ट्रांजेक्शन भी ठप्प हुआ

टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली की लाजवाब पारी ने दिवाली की शॉपिंग तक रोक दी। इतना ही नहीं विराट की इंनिंग के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन भी लगभग ठप्प हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ 15वें ओवर के बाद तो मानों लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपक से गए।
 

Manoj Kumar | Published : Oct 25, 2022 5:17 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 11:28 AM IST

Virat Innings Against Pakistan. टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली की लाजवाब पारी ने दिवाली की शॉपिंग तक रोक दी। इतना ही नहीं विराट की इंनिंग के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन भी लगभग ठप्प हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ 15वें ओवर के बाद तो मानों लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपक से गए।

रविवार की शाम 5 से 6 बजे के बीच का मामला
एक निवेश अधिकारी ने एक ग्राफ शेयर किया है जिसके अनुसार रविवार की शाम 5 से 6 बजे के बीच जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे और धमाकेदार पारी खेल रहे भी यूपीआई लेनदेन में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी कुछ देर के लिए बंद हो गई थी। उस वक्त लोग या तो टीवी स्क्रीन से चिपके थे या फिर मोबाइल स्कीन पर कोहली की बैटिंग का मजा उठा रहे थे। दिन के दौरान ऑनलाइन लेन-देन पर नजर रखने वाला यह ग्राफ दिखाता है कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन बंद हो गया और यह शाम 5 से 6 बजे तक यह धड़ाम से गिर गया। इस वक्त किंग कोहली अपनी बेस्ट इंनिंग खेल रहे थे। 

भारत-पाकिस्तान 
मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्विटर पर ग्राफ को शेयर किया है। यह ग्राफ सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिवाली की खरीदारी में ज्यादा क्राउड दर्शाता है। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो इसमें तेजी से बदलाव होने लगा। मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान भी ऑनलाइन लेनदेन बहुत कम हुआ। जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो इसमें और गिरावट आने लगी। शाम 5 बजे के बाद तो एक प्वाइंट यह पूरी तरह से बिखर गया और डाउन हो गया। मैच खत्म होने के बाद फिर से खरीदारी शुरू हो चुकी।

क्या थी विराट की वह पारी
पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जब मुश्किल में थी तब विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। 15वें ओवर से 20 वें के दौरान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग की और दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी की गई। यह पार्टनरशिप पाकिस्तान पर भारी पड़ गया और यह मैच भारत ने 4 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

नो बॉल का सीधा सा रूल्स जिसे समझ ना सके पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानकारी के अभाव में बदतमीजी कर बैठे 'बेचारे'
 

Read more Articles on
Share this article
click me!