विराट की इंनिंग ने रोक दी दिवाली की शॉपिंग, यूपीआई ट्रांजेक्शन भी ठप्प हुआ

टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली की लाजवाब पारी ने दिवाली की शॉपिंग तक रोक दी। इतना ही नहीं विराट की इंनिंग के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन भी लगभग ठप्प हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ 15वें ओवर के बाद तो मानों लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपक से गए।
 

Virat Innings Against Pakistan. टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली की लाजवाब पारी ने दिवाली की शॉपिंग तक रोक दी। इतना ही नहीं विराट की इंनिंग के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन भी लगभग ठप्प हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ 15वें ओवर के बाद तो मानों लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपक से गए।

रविवार की शाम 5 से 6 बजे के बीच का मामला
एक निवेश अधिकारी ने एक ग्राफ शेयर किया है जिसके अनुसार रविवार की शाम 5 से 6 बजे के बीच जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे और धमाकेदार पारी खेल रहे भी यूपीआई लेनदेन में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी कुछ देर के लिए बंद हो गई थी। उस वक्त लोग या तो टीवी स्क्रीन से चिपके थे या फिर मोबाइल स्कीन पर कोहली की बैटिंग का मजा उठा रहे थे। दिन के दौरान ऑनलाइन लेन-देन पर नजर रखने वाला यह ग्राफ दिखाता है कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन बंद हो गया और यह शाम 5 से 6 बजे तक यह धड़ाम से गिर गया। इस वक्त किंग कोहली अपनी बेस्ट इंनिंग खेल रहे थे। 

Latest Videos

भारत-पाकिस्तान 
मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्विटर पर ग्राफ को शेयर किया है। यह ग्राफ सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिवाली की खरीदारी में ज्यादा क्राउड दर्शाता है। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो इसमें तेजी से बदलाव होने लगा। मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान भी ऑनलाइन लेनदेन बहुत कम हुआ। जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो इसमें और गिरावट आने लगी। शाम 5 बजे के बाद तो एक प्वाइंट यह पूरी तरह से बिखर गया और डाउन हो गया। मैच खत्म होने के बाद फिर से खरीदारी शुरू हो चुकी।

क्या थी विराट की वह पारी
पाकिस्तान के खिलाफ 160 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जब मुश्किल में थी तब विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। 15वें ओवर से 20 वें के दौरान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग की और दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी की गई। यह पार्टनरशिप पाकिस्तान पर भारी पड़ गया और यह मैच भारत ने 4 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

नो बॉल का सीधा सा रूल्स जिसे समझ ना सके पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानकारी के अभाव में बदतमीजी कर बैठे 'बेचारे'
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़