England vs India : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लीड्स हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मौच में टीम इंडिया की हार हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर ऑल आउट हो गई। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में जीत हासिल की थी। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोहली 55 रन बना सके। टीम इंडिया ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए।
पहला दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं, आजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल, पुजारा और कोहली क्रमश: 0,1,7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी की शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने पहले दिन ही 120 रनों की पारी खेली थी।
दूसरा दिन
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बिना विकेट गवाए 121 रन पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरा है। इंग्लैंड की ओर हसीब हमीद (68), डेविड मलान (70) और रोरी बर्न्स (61) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त नजर आए। उन्होंने 165 बॉलों में 121 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाएं। हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 118वें ओवर में पवेलियन भेज दिया।
तीसरा दिन
तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के ओर से रॉबिन्सन और ओवरटन ने की। हालांकि दोनों ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 9 रन इंग्लैंड की पहली पारी में जोड़े। पूरी टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल 8 रन बना पाए। उनके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे दिन तक भारत को स्कोर 215 रन रहा। पुजारा जहां 91 रन बनाकार नाबाद रहे, तो विराट कोहली ने भी नाबाद 45 रन बनाएं ।
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत 151 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 बढ़त बनाई थी। अब भारत का लक्ष्य इस लीड को 2-0 करने है। वहीं, इंग्लिश टीम का लक्ष्य भारत की बराबरी करना होगा।
भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
ये भी पढ़ें- मैच में बिजी हुए पति तो पीछे से यह काम कर रही हैं पत्नियां, इस चीज में एक्सपर्ट हुई बुमराह की वाइफ
पुजारा और पूजाः जानें इस खिलाड़ी और फैमिली के बारे में....,विराट बता चुके हैं इस क्रिकेटर की खासियत