IPL के इस स्टार को मिला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका, भारतीय टीम में हो सकते है ये बड़े बदलाव

England vs India, 4th Test: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरुवार 2 सितंबर से लंदन के द ओवल (The Oval) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम में फेरबदल के संकेत मिले है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुधवार को टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया। प्रसिद्ध को इस दौरे पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्हें अपने पहले ही मैच में ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को टेस्ट डेब्यू करने जा रहा है।

कृष्णा के टीम में शामिल होने का मतलब है कि सीरीज के लिए भारत का तेज गेंदबाजी ग्रुप 7 प्लेयर्स का हो गया है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज पहले से ही टीम में हैं। भारत तीसरे टेस्ट में हेडिंग्ले में करारी हार से वापसी के लक्ष्य के लिए ओवल में मैदान पर उतरेगा।

इसके अलावा भारतीय टीम में 3 बदलाव और देखे जा सकते हैं। जिसमें उपकप्तान प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है और उनकी जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से जीता है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2- 6 सिंतबर के बीच दन के द ओवल में खेला जाएगा।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्ण। 

ये भी पढ़ें- 'गब्बर' के गैराज में ये आई 2 करोड़ की ये धांसू कार, जानें कितनी गाड़ियों का मालिक है ये खिलाड़ी

कभी लहंगा चोली-कभी छोटी सी ड्रेस में कमाल लगती है सचिन की बेटी, 10 फोटो में देखें सारा तेंदुलकर का दिलकश अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल