India V/S Pakistan: किसने बाबर आजम को कहा पवित्र गाय, कौन बोला- 'नहीं हो रहा तो कप्तानी छोड़ो भाई'

टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक हार क्या दी है, अब तो उनके कैप्टन से कप्तानी छीनने तक की बातें होने लगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि है बाबर आजम एक ही गलती बार-बार करते हैं। जानें उन्होंने और क्या-क्या कहा?
टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक हार क्या दी है, अब तो उनके कैप्टन से कप्तानी छीनने तक की बातें होने लगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि है बाबर आजम एक ही गलती बार-बार करते हैं। जानें उन्होंने और क्या-क्या कहा?
 

Manoj Kumar | Published : Oct 25, 2022 9:23 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 03:58 PM IST

T20 World Cup. टी20 विश्वकप में भारत से मिली हार को पाकिस्तान के प्रशंसक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि कभी अंपायरिंग पर सवाल उठाया जा रहा है तो कभी टीम के खिलाड़ी निशाने पर हैं। अब तो पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम भी निशाने पर आ गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर आजम एक ही गलती बार-बार दुहराते हैं, इससे अच्छा होगा कि उन्हें कप्तानी ही छोड़ देनी चाहिए। 

सलीम मलिक ने क्या कहा
भारत के मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने बाबर आजम पर निशाना साधा है। मलिक ने कहा कि ये प्रेशर वाला सिचुएशन है और ऐसे टाइम में सीनियर प्लेयर का बहुत बड़ा रोल है। अगर कैप्टन को नहीं समझ आ रहा या लग रहा है कि गलत डिसीजन ले रहा है तो आप जाके बता सकते हैं वो गलत फैसला ले रहे हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि फास्ट बॉलर के साथ एक सीनियर बंदा खड़ा होना चाहिए जो उसको बताए। इतने सालों के बाद भी अगर आपको कैप्टेंसी नहीं आती तो आपको छोड़ देना चाहिए। अगर एक ही गलती बार-बार हो रही है तो इससे अच्छा है कि वह कप्तानी छोड़ दें। उन्होंने न्यूज चैनल से कहा कि बहुत लोगों ने कप्तानी छोड़ी भी है।

Latest Videos

मो. हाफिज ने भी निशाना साधा
इससे पहले भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज ने बाबर आजम पर निशाना साधा था। बाबर आजम की कप्तानी सीधी गाय की तरह है जिस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। हाफिज ने कहा कि हम लगातार एक ही बात सुनते आ रहे हैं कि मिस्टेक से सीखेंगे लेकिन बड़ी बात यह है कि वे कब सीखेंगे। कुछ समय बाद वे 32 साल के हो जाएंगे। मैं यह पूछना चाहता हूं कि 7 से 11 ओवर के बीच जब इंडिया की टीम 4 विकेट खोकर 4 से भी नीचे रन बना रही थी तब स्पिनर्स का कोटा क्यों खत्म नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें

क्या ऑस्ट्रेलिया हासिल करेगा प्वाइंट या श्रीलंका का विनिंग मोमेंट जारी रहेगा, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!