दीपक चाहर की शादी में पहुंचा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर ! जानें वायरल फोटो का सच

Deepak chahar-Jaya Bhardwaj wedding: 3 जून को भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई। हालांकि इस पार्टी की एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें पाकिस्तानी प्लेयर हसन अली नजर आ रहे हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak chahar) ने 1 जून 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bharadwaj) के साथ सात फेरे लिए। जिसके बाद कपल ने अपनी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में आयोजित की। जिसमें क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी शिरकत करने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान भारतीय क्रिकेटर की जगह पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की बात की जा रही है। दरअसल, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि दीपक चाहर की शादी में शिरकत करने पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली (Hassan Ali) पहुंचे। आइए आपको बताते हैं वायरल फोटो का सच...

वायरल फोटो
क्रिकेटर दीपक चहर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्हीं में से एक है यह तस्वीर, जिसमें दीपक चाहर अपनी टीम के अन्य खिलाड़ी ऋषभ पंत, ईशान किशन, अर्शदीप और अन्य खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान एक शख्स इस फोटो में नजर आ रहा है जो ऋषभ पंत के बगल में खड़ा हुआ है और हूबहू पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की तरह दिख रहा है। अब जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई यह तेजी से वायरल हो गई। कहा जा रहा है कि दीपक चाहर ने अपनी शादी में पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली को भी बुलाया है।

Latest Videos

क्या है वायरल फोटो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली नहीं बल्कि भारतीय प्लेयर मधुर खत्री हैं, जो राजस्थान की टीम से खेलते हैं। हालांकि, हसन अली और मधुर की शक्ल हुबहू एक जैसी नजर आ रही है। ऐसे में लोगों को कंफ्यूजन हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि यह हसन अली नहीं बल्कि मधुर खत्री हैं, जो दीपक चाहर के अच्छे दोस्त हैं।

दीपक चाहर की शादी में पहुंचे ये खिलाड़ी 
दीपक चाहर की शादी 1 जून 2022 को आगरा के जेपी पैलेस होटल में हुई थी। जिसमें महज 200 से 250 गेस्ट शामिल हुए थे। हालांकि, उनकी शादी में उनके भाई राहुल चाहर के अलावा कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं हुआ था। लेकिन 3 जून को दिल्ली में हुए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में कई खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, सुरेश रैना, अर्शदीप सिंह, पीयूष साबला समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं

हनीमून से पहले दीपक चाहर की बहन ने दिए उन्हें टिप्स, कहा- इस चीज का रखना बहुत ध्यान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना