India vs West Indies: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान

Published : Feb 15, 2022, 09:59 AM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 10:20 AM IST
India vs West Indies: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान

सार

मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, "रोहित निस्संदेह एक अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने कई आईपीएल सीजन जीते हैं और एक महान लीडर हैं। वह वास्तव में मेरे लिए सहायक रहे हैं, क्योंकि हम दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं। वे हमेशा टीम को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह एक अच्छे और बहुत सहयोगी कप्तान हैं।" 

मोहम्मद शमी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रोहित निस्संदेह एक अच्छे कप्तान हैं। उन्होंने कई आईपीएल सीजन जीते हैं और एक महान लीडर हैं। वह वास्तव में मेरे लिए सहायक रहे हैं, क्योंकि हम दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं। वे हमेशा टीम को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं।" 

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "मैं हमेशा युवाओं के अनुसरण के लिए एक छाप छोड़ना चाहता हूं। इसलिए, मैं टीम के सभी युवा खिलाड़ियों के साथ टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्पष्ट रहूंगा। ये युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यह एक होगा हमारे देश के लिए अच्छा संकेत है।"

गुजरात ने शमी को खरीदा 

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए हाल ही में हुई मेगा नीलामी में मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। शमी ने कहा, "नई फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं बहुत खुश हूं और जल्द से जल्द टीम की ओर देख रहा हूं। इस फ्रेंचाइजी को 100 प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा और सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त कर सकता हूं।"

रैना और इशांत को किसी ने नहीं खरीदा 

मेगा नीलामी इस बार सबसे महंगे खिलाड़ियों में ईशान किशन, दीपक चाहर, लियाम लिविंग्स्टोन और श्रेयस अय्यर ने नाम शामिल रहे। वहीं इस बार कई दिग्गज ऐसे भी रहे जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा। इन खिलाड़ियों में भारत के सुरेश रैना और इशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल शामिल रहे। 

तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगा भारत 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI, T20I Series: चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए Washington Sundar, कुलदीप यादव को मिली जगह

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, कैब ने बीसीसीआई से की ये गुजारिश

साउथ अफ्रीका में भारत की हार के सबसे बड़े कारण रहे कीगन पीटरसन को आईसीसी ने चुना Player of the Month

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
IND vs SA 3rd odi: यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा