पांच साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, 2014 में फेंकी थी जानलेवा बाउंसर

जनवरी के महीने में भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान अरोन फिंच को दी गई है। स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी टीम का हिस्सा हैं।

मेलबर्न. जनवरी के महीने में भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान अरोन फिंच को दी गई है। स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी टीम का हिस्सा हैं। मार्नस लाबुशेन और सीन एबोट इस टीम में नया चेहरा हैं। लाबुसेन को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जबकि सीन एबोट लंबे समय से टीम में आने की दहलीज पर थे और इस सीरीज में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। सीन एबोट 2014 में अपनी बाउंसर को लेकर चर्चा में आए थे। इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फ्लिप ह्यूज की मौत हो गई थी।    

फार्म में चल रहे बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है । लाबुशेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके 58 . 05 की औसत से रन बनाये । उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में शतक जड़ा ।

Latest Videos

हरफनमौला सीन एबोट की पांच साल बाद टीम में वापसी हुई है । तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर एशटोन एगर भी टीम में लौटे हैं । ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श और नाथन लियोन टीम में नहीं है । आस्ट्रेलियाई स्टार जोड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में हैं । पहला वनडे मुंबई में 14 जनवरी को , दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जायेगा ।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि मार्नस लाबुशेन भारत में अच्छा प्रदर्शन करेगा । हमारी वनडे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये यह श्रृंखला अहम है ।’’ मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत नहीं जायेंगे । उनकी जगह सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड प्रभारी होंगे ।

आस्ट्रेलियाई टीम :
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर , एलेक्स कारे, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टोन टर्नर , डेविड वार्नर, एडम जाम्पा ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui