INDvsBAN:पहले टेस्ट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की टीमें पहुंचीं इंदौर, खिलाड़ियों को देखने उमड़ी फैन्स की भीड़

Published : Nov 11, 2019, 05:21 PM ISTUpdated : Nov 11, 2019, 05:22 PM IST
INDvsBAN:पहले टेस्ट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की टीमें पहुंचीं इंदौर, खिलाड़ियों को देखने उमड़ी फैन्स की भीड़

सार

जानकारी के मुताबिक,  दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे पर क्रिकेट प्रेमी भी जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे।

इंदौर: भारत और बांग्लादेश की टीमें दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सोमवार को इंदौर पहुंचीं। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में यहां होलकर स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें नागपुर से विशेष विमान के जरिए देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं। दोनों टीमें शहर के अलग-अलग होटलों में ठहरी हैं।

14 से 18 नवंबर के होगा मैच

जानकारी के मुताबिक,  दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे पर क्रिकेट प्रेमी भी जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि भारत और बांग्लादेश की टीमें मंगलवार को अलग-अलग सत्रों में अभ्यास के लिए होलकर स्टेडियम पहुंच सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इनके अभ्यास का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाना है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा