ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन, मुंबई में पड़ा दिल का दौरा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया। वे 59 साल के थे। बताया जा रहा है कि डीन जोन्स को दिल का दौरा पड़ा है। जोन्स ने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। डीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के ब्रॉडकास्ट से जुड़े थे। इसलिए वे इस समय मुंबई में थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 12:08 PM IST

मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया। वे 59 साल के थे। बताया जा रहा है कि डीन जोन्स को दिल का दौरा पड़ा है। जोन्स ने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। डीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के ब्रॉडकास्ट से जुड़े थे। इसलिए वे इस समय मुंबई में थे। 

जोन्स ने अपने करियर में 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक लगाए। वहीं, वनडे में 7 शतक और और 46 अर्धशतक के साथ 6068 रन बनाए। डीन ने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक भी लगाए। उन्होंने भारत के खिलाफ 1986 में चेन्नई में 210 रन की पारी खेली थी। 

Latest Videos

1994 में खेला आखिरी वनडे
जोन्स ने 30 जनवरी 1984 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। 2 महीने बाद 16 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। उन्होंने 1992 में टेस्ट और 1994 में वनडे से सन्यास ले लिया। उन्होंने अपना आखिरी मैच द अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया बयान
स्टार स्पोर्ट्स ने बयान जारी कर कहा, बेहद दुख के साथ डीन मर्विन जोन्स के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कहा, हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। इस मुश्किल समय में हम उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए ऑस्टेलियाई उच्चायोग से संपर्क में हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?