रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, "हाँ, वे थोड़े समान हैं। मुझे पता है कि ऋषभ वास्तव में गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलते हैं, लेकिन इससे पहले कि हम सर्वकालिक महान विकेटकीपर में से एक की तुलना करना शुरू करें, पहले उसे अपने 50-60 टेस्ट मैच खेलने दें।"
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ की है।
रिकी पोंटिंग ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "हाँ, वे थोड़े समान हैं। मुझे पता है कि ऋषभ वास्तव में गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलते हैं, लेकिन इससे पहले कि हम सर्वकालिक महान विकेटकीपर में से एक की तुलना करना शुरू करें, पहले उसे अपने 50-60 टेस्ट मैच खेलने दें।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: इंडियन प्रीमियर लीग की भारत वापसी, इन शहरों में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
मैदान पर दोनों ही अति-प्रतिस्पर्धी
पोंटिंग ने कहा, "अगर आप ऋषभ के व्यक्तित्व के बारे में सोचते हैं तो पाते हैं कि वे मैदान पर जोशीले, बहुत अधिक शोर करने वाले और अति-प्रतिस्पर्धी नजर आते हैं। इसी तरह गिली भी बेहद प्रतिस्पर्धी भी थे, लेकिन वे बहुत शांत और सुरक्षित थे, जब तक कि उनके हाथ में बल्ला नहीं आया। बल्ला हाथ में आते ही वह बिल्कुल ऋषभ के समान हो जाते थे।"
जोखिमभरा शॉट खेलना पसंद करते हैं पंत
पोंटिंग ने बताया कि कैसे बल्लेबाजी करते समय दोनों विकेटकीपरों का दृष्टिकोण समान होता है। उन्होंने कहा, "ऋषभ बिल्कुल वैसा ही है। यदि आप ऋषभ को देखें वे छक्के के साथ अपना शतक पूरा करने की कोशिश करते हैं। गिलक्रिस्ट ने संकटपूर्ण परिस्थितियों में जोखिम भरे शॉट खेलना पसंद करते थे।"
यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022: ये हैं आईपीएल के सबसे वैल्युएबल विदेशी प्लेयर, जानें किस खिलाड़ी का है कितना बेस प्राइस
पंत को ऐसे मिली थी कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पंत को करीब से देखा है। पंत को पिछले साल ही टीम का कप्तान बनाया गया था। इससे पूर्व श्रेयस अय्यर दिल्ली के कप्तान थे लेकिन उनके चोटिल होने के बाद पंत को टीम की कमान दी गई। हालांकि ठीक होने के बाद वापस अय्यर को कप्तानी नहीं मिली। इस बात से वे काफी नाराज हुए थे और इसके बाद ही उन्होंने अगले सीजन में टीम की ओर से न खेलना तय किया।
यह भी पढ़ें:
इस विदेशी क्रिकेटर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर किया अपनी बेटी का नामकरण
IPL 2022: आईपीएल की इस टीम ने दो दिन में दूसरी बार बदला अपना नाम