पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्द ही नई भूमिका में आ सकते हैं नजर

पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जल्द ही नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। हाल के दिनों में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जल्द ही नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। मलिंगा के नेशनल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनके नाम की सिफारिश श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कार्यकारी समिति से की है। 

बदलाव के दौर से गुजर रहा है श्रीलंका क्रिकेट 

Latest Videos

38 साल के मलिंगा ऑस्ट्रेलिया के आगामी टी 20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ सकते हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक कई सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने से टीम का संतुलन बिगड़ सा गया है। 

जयवर्धने ने की मलिंगा के नाम की सिफारिश 

मलिंगा की सिफारिश कथित तौर पर पूर्व कप्तान और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने की ओर से की गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड टीम को वापस मजबूती के साथ खड़ा करना चाहता है। हाल के दिनों में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को टीम का सलाहकार बनाया गया है। 

क्यूं खास हैं मलिंगा 

लसिथ मलिंगा अपने स्लिंग-शॉट एक्शन के कारण दुनिया के सबसे सफल टी 20 गेंदबाजों में से एक रहे हैं। मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में टी 20 विश्व कप भी जीता था। हालांकि कप्तानी में मलिंगा का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उनके नेतृत्व में श्रीलंका ने 24 टी20 मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 9 वनडे मैचों में देश का नेतृत्व किया और टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में मलिंगा का बहुत बड़ा हाथ 

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने में मलिंगा का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वे लगभग एक दशक से अधिक समय तक मुंबई के लिए खेले। उन्होंने अहम मौकों पर रन भी रोके और टीम को नियमित अंतराल में विकेट भी निकालकर दिए। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से नहीं खेलेंगे अश्विन, ये बड़ी वजह आ रही सामने

भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में समस्या को हल करने के लिए हरभजन सिंह ने दिया ये अहम सुझाव

IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका