दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का 'महान दूत'

रॉस टेलर (Ross Taylor) की गिनती न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 236 वनडे मैचों में 8,607 रन बनाए हैं। वहीं 112 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7,683 रन दर्ज हैं। 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1,909 रन बनाए। 

manoj Sharma | Published : Apr 4, 2022 5:09 PM IST / Updated: Apr 04 2022, 10:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को उनके संन्यास पर बधाई दी। रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपना विदाई अंतरराष्ट्रीय मैच सेडॉन पार्क में खेला।

सचिन तेंदुलकर ने टेलर को लेकर कहा, "आप खेल के एक महान राजदूत रहे हैं। आपके खिलाफ खेलना अद्भुत था। जिस तरह से आपने खुद को इतने वर्षों तक स्थापित रखा, वह क्रिकेटर बनने के इच्छुक सभी युवा बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में आ गया जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाज करने वाला ये गेंदबाज, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच और टेलर के साथी खिलाड़ी पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने सोशल मीडिया के माध्यम से टेलर को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "बधाई हो दोस्त, रॉस टेलर। आपने इसे (क्रिकेट) पाया इससे बेहतर आपने इसे छोड़ दिया। अगला चरण आखिरी की तरह महान हो।" 

इस बीच बल्लेबाज जिमी नीशम ने सोशल मीडिया के माध्यम से साथी खिलाड़ी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "एक अवास्तविक करियर और इस देश में क्रिकेट में अविश्वसनीय योगदान के लिए बधाई रॉस टेलर। अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।"

रॉस टेलर का क्रिकेट करियर 

रॉस टेलर की गिनती न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 236 वनडे मैचों में 8,607 रन बनाए हैं। वहीं 112 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7,683 रन दर्ज हैं। 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1,909 रन बनाए। टेलर शतक जमाने के बाद खास अंदाज में जिभ बाहर निकालकर जश्न मनाते थे।  

रॉस टेलर अपने विदाई मैच में केवल 14 रन बना सके, लेकिन न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 115 रनों की व्यापक जीत दर्ज करके वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम ने जीत के साथ उन्हें विदाई दी। अपने अंतिम मैच के दौरान टेलर भावुक भी नजर आए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर क्या बोले सीएसके के कप्तान

अपने देश की दुर्दशा पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जताई चिंता, IPL 2022 का अहम हिस्सा हैं ये श्रीलंकन दिग्गज

Read more Articles on
Share this article
click me!