यही है आईपीएल का असली जलवा, इस दिग्गज ने IPL के लिए Pakistan Super League को मारी ठोकर

जिम्बाब्वे के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 7 को बीच में ही छोड़ दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) दुनिया की सबसे बड़ी और सफल क्रिकेट लीग है। इस वर्चस्व ही कुछ ऐसा है कि कई बड़ी क्रिकेट लीग इसके सामने बौनी नजर आती हैं। ये बात एक बार फिर से साबित हो गई है कि आईपीएल (IPL) ही बेस्ट है। ताजा मामल से यह बात और पुख्ता हो जाती है। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने आईपीएल की मेगा नीलामी (Mega Auction) के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) सीजन 7 को बीच में ही छोड़ दिया है। 

Latest Videos

आईपीएल नीलामी में मौजूद रहेंगे फ्लावर 

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी में मौजूद रहेंगे। 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में वे नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच के रूप में जुड़ेंगे। 

लखनऊ में पहली नियुक्ति हुई थी एंडी की 

आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले दिसंबर में एंडी फ्लावर को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। एंडी के रूप में लखनऊ में ये पहली नियुक्ति हुई थी। लखनऊ आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उनकी नियुक्ति के समय कहा था, "उनके (एंडी फ्लावर) पास क्रिकेट का ज्यादा अनुभव के कारण उन्हें चुना गया।" लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। वैसे एंडी फ्लावर इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद के लिए उम्मीदवारों में से एक है। 

फ्रेंचाइजी को देनी पड़ी सफाई 

इस मामले ने तूल पकड़ा तो पीएसएल की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस को सफाई देनी पड़ी। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा, "एंडी फ्लावर पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे। वे 13 फरवरी को पाकिस्तान में वापस आ जाएंगे।"

सुल्तान्स की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया, सुल्तान्स कम से कम 10 दिनों तक बिना फ्लावर के रहेंगे। वह 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करेंगे। भारत की यात्रा इतनी जल्दी होगी कि नीलामी से पहले रणनीति बनाई जाए।" 

फ्लावर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद और टीम सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। सुल्तान्स ने अब तक पीएसएल की सीजन 7 में अब तक सभी चार मैच जीते हैं और वह चार्ट में सबसे ऊपर है।

सुल्तानों को 5 और 10 फरवरी को पेशावर जाल्मी से भिड़ना है और फिर 11 फरवरी को लाहौर कलंदर्स से खेलेंगे। जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी 16 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें: 

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

24 साल में पहली बार इस देश का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जारी किया इस अहम दौरे का कार्यक्रम

अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कप्तान के लिए ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh