पृथ्वी शॉ से लेकर यशस्वी जायसवाल तक कोई नहीं तोड़ पाया धवन का यह रिकॉर्ड, 2004 में किया था कमाल

टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा इन दिनों चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

नई दिल्ली. टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा इन दिनों चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंडर -19 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम बेहतरीन खेल दिखा रही है और सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले भी 2018 में भारत ने ही खिताब जीता था। इस दौरान भारत के कई बल्लेबाजों ने सभी से अपना लोहा मनवाया और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी, पर शिखर धवन का एक रिकॉर्ड आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।

U-19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं धवन
शिखर धवन U-19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2004 में 505 रन बनाए थे। धवन के बाद कोई भी भईरतीय खिलाड़ी यह काम नहीं कर पाया है। इस सीजन में भी यशस्वी जायसवाल ने भले ही 312 रन बना लिए हों, पर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें फाइनल मैच में 193 रन बनाने होंगे जो कि मुश्किल लगता है। इसके अलावा शुभमन गिल ने साल 2018 में 372 रन बनाए थे, जबकि सरफराज खान ने 2016 में 355 रन बनाए थे। 

Latest Videos

पांचवा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
भारतीय टीम इस मैच में पांचवी बार यह खिताब अपने नाम करने उतरेगी। इससे पहले 4 बार भारत यह खिताब जीत चुका है। मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद प्रियम गर्ग के पास पांचवी बार भारत का नया स्टार बनने का मौका है। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया है। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने अपनी काबीलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। पृथ्वी शॉ से अभी भी भारत को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। वर्ल्डकप के बाद से वो अधिकतर समय चोटों से जूझते रहे हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk