सेमसन के सेलेक्शन से गंभीर खुश, ट्वीट कर बोले मौके का पूरी फायदा उठाना संजू

 गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर खुशी जताई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 1:55 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका लंबे समय से इंतजार था । गंभीर लंबे समय से केरल के इस क्रिकेटर को टीम में शामिल किए जाने की पैरवी कर रहे थे । बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला तीन नवंबर से खेली जाएगी ।

गंभीर ने ट्वीट किया ,‘‘ संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किए जाने की बधाई । इस मौके का पूरा फायदा उठाना संजू । इसका लंबे समय से इंतजार था ।’’ सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र टी20 मैच जुलाई 2015 में खेला था जब दूसरे दर्जे की टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था । वह उस समय 19 साल के थे ।

 

उसके बाद से उन्हें अनुशासन कारणों से केरल टीम से भी निकाल दिया गया । संजू ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की और विजय हजारे ट्राफी में नाबाद 212 रन बनाए थे ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!