9 महीने से अधिक का हो सकता है गांगुली का कार्यकाल, AGM की मीटिंग में लिया गया फैसला

अगर सुप्रीम कोर्ट BCCI के नए फैसले को अनुमति दे देता है तो सौरव गांगुली 2024 तक BCCI के अध्यक्ष बने रह सकते हैं। गांगुली इससे पहले भी बंगाल क्रिकेट एशोसिएशन में लंबे समय से अध्यक्ष पद पर थे और उनका BCCI में मौजूदा कार्यकाल सिर्फ 9 महीने का है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 10:32 AM IST

मुंबई. सौरव गांगुली की अगुवाई वाले बीसीसीआई ने रविवार को उसके पदाधिकारियों के कार्यकाल को सीमित करने वाले उच्चतम न्यायालय द्वारा स्वीकृत प्रशासनिक सुधारों में ढिलाई देने का फैसला किया। बीसीसीआई ने इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली के नौ महीने के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ करने का प्रयास किया। AGM की मीटिंग में BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों में ढील देने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कोई भी अधिकारी BCCI या स्टेट क्रिकेट में लगातार तीन साल से ज्यादा नहीं रह सकता है। अगर कोई अधिकारी अपने तीन साल पूरे कर लेता है तो उसे कम से कम तीन साल का ही ब्रेक लेना होगा। 

अगर सुप्रीम कोर्ट BCCI के नए फैसले को अनुमति दे देता है तो सौरव गांगुली 2024 तक BCCI के अध्यक्ष बने रह सकते हैं। गांगुली इससे पहले भी बंगाल क्रिकेट एशोसिएशन में लंबे समय से अध्यक्ष पद पर थे और उनका BCCI में मौजूदा कार्यकाल सिर्फ 9 महीने का है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को भी BCCI में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।      

बीसीसीआई की 88वीं वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया गया और इसे लागू करने के लिए उच्चतम न्यायालय की स्वीकृति की जरूरत पड़ेगी।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी प्रस्तावित संशोधनों को स्वीकृति मिल गई है और अब इन्हें उच्चतम न्यायालय के पास भेजा जाएगा।’’ मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ में मिलाकर तीन साल के दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं जो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा। गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा लेकिन छूट दिए जाने के बाद वह 2024 तक पद पर बने रह सकते हैं।

Share this article
click me!