Happy B'Day Yuvi: सचिन, विराट समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने दी युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के जन्मदिन पर रविवार को क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 1:20 PM IST / Updated: Dec 12 2021, 06:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रविवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत क्रिकेट के कई दिग्गजों ने युवी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।  

विराट कोहली ने युवराज सिंह को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। कोहली ने 2008 में युवराज के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मैं अंडर-19 विश्व कप जीतकर आया था। उन्होंने मेरा बहुत अच्छी तरह से स्वागत किया, मुझे सहज बनाया और मेरे साथ मजाक करना शुरू कर दिया। देश के उत्तरी भाग से आने वाले खिलाड़ी समान रुचियों को साझा करते हैं, विशेष रूप से पंजाबी, क्योंकि उन्होंने युवराज के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने पुरानी यादों को ताजा कर फिर से उन्हें जीया और सुना।" 

Latest Videos

 

 

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो युवी। मैदान पर और बाहर आपके साथ हमने कुछ सबसे यादगार पल बिताए हैं। ऐसे कई और पलों का इंतजार हैं.. भविष्य के लिए एक महान खिलाड़ी को शुभकामनाएं।" 

इनके साथ ही बीसीसीआई ने भी युवी को जन्मदिन की बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "402 अंतरराष्ट्रीय मैच 11,778 रन और 148 विकेट। 2007 विश्व टी20 और 2011 विश्व कप विजेता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आप हर चीज को आसान बनाते हैं युवराज चाहे वह मैदान पर हो या कहीं ओर! भगवान आपको लंबा और स्वस्थ जीवन दे।" 

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल ने भी बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इसके अलावा भी कई क्रिकेटरों ने युवी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। 

युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने भारत की ओर से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 11,000 से अधिक रन बनाए। वह 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीमों का भी हिस्सा थे। 2011 का वनडे वर्ल्ड कप तो भारत ने उन्हीं के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जीता था। 

यह भी पढ़ें:  

Exclusive: दिल में छेद से क्रिकेट में मुकाम बनाने तक कैसा रहा रचिन रवींद्र का सफर,पिता कृष्णमूर्ति ने खोले राज

शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल

Virat Kohli Captaincy Controversy: कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने पर उनके बचपन के कोच का बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों