मदर्स डे पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी सुपर मॉम्स को ऐसे किया याद

Published : May 10, 2020, 10:43 PM ISTUpdated : May 10, 2020, 11:01 PM IST
मदर्स डे पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी सुपर मॉम्स को ऐसे किया याद

सार

भारत में मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार इसे 10 मई को मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इस दिन को अपने खास अंदाज में मना रहे हैं। खिलाड़ी ने अपने सुपर मॉम्स को सोशल मीडिया के जरिए मदर्स डे विश किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार इसे 10 मई को मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इस दिन को अपने खास अंदाज में मना रहे हैं। खिलाड़ी ने अपने सुपर मॉम्स को सोशल मीडिया के जरिए मदर्स डे विश किया है। 

सचिन ने मदर्स डे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा ‘आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो। मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद।’

वहीं सहवाग ने मां के नाम एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि बच्चा चाहे लायक हो या नालायक, वह चाहे या न चाहे, हर स्थिति में उसे मां का प्यार मिलता है। मां ने मुझे घरवालों से लड़कर क्रिकेट के लिए 100 रूपए फीस दिए थे। आगे वे लिखते हैं, मां का प्यार वह प्यार होता है, जिसे आप तब भी पाते हैं, जब आप उसके हकदार हों या चाहे न हों। मां के जैसा कोई नहीं है।


 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11