हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले हरभजन 'बहुत बढ़िया तेलंगाना पुलिस, आपने कर दिखाया'

हैदराबाद में एनकाउंटर के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया था और पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर लोग नाच रहे थे। हरभजन ने इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा "बहुत बढ़िया @TelanganaCMO और पुलिस यह दिखाने के लिए कि यह कैसे किया जाता है।

नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए। पुलिस सभी आरोपियों को घटना स्थल पर अपराध का रिक्रिएशन करने के लिए ले गई थी, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस को भी नुकसान पहुंचाना चाहा, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर के बाद देश भर से लोग इस मामले पर अपने विचार रख रहे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने पुलिस के काम की तारीफ करते हुए हैदराबाद पुलिस को बधाई दी है। 

हैदराबाद में एनकाउंटर के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया था और पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर लोग नाच रहे थे। हरभजन ने इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा "बहुत बढ़िया @TelanganaCMO और पुलिस यह दिखाने के लिए कि यह कैसे किया जाता है। किसी को भविष्य में फिर से ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए।"  

Latest Videos

हरभजन से पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। साइना ने इस एनकाउंटर को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया। साइना के अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। देश के अधिकतर लोगों ने इम मामले पर पुलिस का समर्थन किया है। हाालांकि, कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर चिंता भी जाहिर की है। नेताओं का कहना है कि कानून व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है, यह देश के हित में नहीं है। 

ये है पूरा मामला 
हैदराबाद में 27 नवंबर को वेटनरी डॉक्टर के साथ 4 आरोपियों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जो कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड पर थे। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। इस बीच गुरुवार और शुक्रवार की दरिमायनी रात घटना के रिक्रिएशन के लिए पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने आरोपियों का एकाउंटर कर दिया।    

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग