Harbhajan Singh Retirement: वाइन का ग्लास लिए भज्जी पाजी ने वाइफ संग ऐसे किया रिटायरमेंट का सेलिब्रेशन

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें एक में वो और भज्जी ड्रिंग्स पीते नजर आ रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर Thank You Bhaji paji ट्रेंड करने लगा। हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा (geeta basra) ने भी उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा और उनके साथ सेलीब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं किस तरह से भज्जी और गीता ने अपने रिटारमेंट की पार्टी सेलीब्रेट की।

हरभजन सिंह की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने हस्बैंड के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह भज्जी को किस करती नजर आ रही है। फोटो को शेयर कर उन्होंने बस इतना लिखा 'सेलिब्रेटिंग यू (Celebrating YOU)...' इस फोटो में गीता और भज्जी हाथों में वाइन का ग्लास लिए नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अबतक 21 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, तो वहीं हरभजन सिंह के क्रिकेट पार्टनर रहे सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ियों ने इस पर उन्हें बधाई भी दी।

वहीं, दूसरी पोस्ट में गीता थोड़ी इमोशनल नजर आई। उन्होंने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा- 'मुझे पता है कि आपने इस पल का कितना इंतजार किया था.. मानसिक रूप से आप बहुत पहले रिटायर हो चुके थे लेकिन ऑफिशियल तौर पर आप सही समय का इंतजार कर रहे थे। आज मैं कहना चाहती हूं कि हमें आप पर कितना गर्व है और आपने क्या हासिल किया है। आगे इस खूबसूरत सफर पर और भी बहुत कुछ है जो आपका इंतजार कर रहा है। खेल के समय मैंने आपके साथ तनाव और मस्ती दोनों ही देखें हैं। 23 साल क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है। बेटी हिनाया ने भी पापा को स्टेडियम में खेलते हुए देखा है। मैं भाग्यशाली हूं कि इन कुछ पलों में मैं आपके साथ रही हूं।'

ऐसा रहा भज्जी का क्रिकेट करियर
41 वर्षीय हरभजन सिंह अपने क्रिकेट करियर में दो वर्ल्ड कप 2007 टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप की जीत का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट और 2224 रन बनाए इसके अलावा 236 वनडे मैच में उनके नाम 1237 रन और 269 विकेट है तो वहीं, 28 t20 मैच में भज्जी ने 25 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा आईपीएल में वह 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh Retirement: बेशुमार दौलत के मालिक हैं Harbhajan Singh, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संयास

Harbhajan Singh: कैसा रहा 23 साल का करियर, विवादों से भी रहा नाता... रिकॉर्ड भी बने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi