
स्पोर्ट्स डेस्क: दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वैसे तो उनके क्रिकेट करियर के दौरान कई यादगार लम्हे आए जिन्हें याद कर गर्व महसूस किया जा सकता है। लेकिन उनके करियर की सबसे यादगार पल को याद किया जाए तो वो होगा 21 साल की उम्र में तब की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेना और उन्हें घुटनों पर लाना।
21 साल के लड़के ने वर्ल्ड चैंपियन को घुटनों के बल गिराया
बात साल 2001 की है तब हरभजन सिंह की उम्र केवल 21 साल की थी। इस उम्र में खिलाड़ी अपने पैर जमाने जुगत में लगा होता है लेकिन भज्जी ने तो तब की वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि वे रातों-रात वर्ल्ड क्रिकेट पर छा गए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने आई थी। मुंबई में खेला गया सीरीज का पहला मैच कंगारूओं ने 10 विकेट से जीतकर भारतीयों की नींद उड़ा दी।
इसके बाद कोलकाता में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला गया। इस मैच में भज्जी ने करिश्माई प्रदर्शन कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया। इस मैच की पहली पारी में भज्जी ने हैट्रिक लेकर टीम इंडिया में नया जोश पैदा कर दिया। उन्होंने लगातार गेंदों पर रिकी पोटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट किया था। इस प्रदर्शन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया टीम भज्जी के नाम से खौफ खाने लगी थी। ज्यादातर मौकों पर जब-जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हावी ही रहे।
लक्ष्मण ने इसी मैच में खेली थी 281 रनों की यादगार पारी
वैसे यह मैच हरभजन की हैट्रिक से ज्यादा वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की यादगार पारी के लिए याद किया जाता है। लक्ष्मण की पारी की बदौलत ही भारत ने लगभग हारी हुई बाजी को न केवल जीत में बदला बल्कि यहीं ये भारतीय क्रिकेट में एक नए सूर्य का उदय भी हुआ। कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से अकेले लक्ष्मण ने 452 गेंदों का सामना करते हुए 44 चौकों की सहायता से 281 रन बनाए थे।
इस पारी के दौरान उन्होंने 631 मिनट तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की थी। वे थककर चूर हो गए थे लेकिन मैच भारत के पक्ष में मोड़कर ही उन्होंने दम लिया। दूसरी पारी में वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल ने 180 रनों की पारी खेली थी, लेकिन लक्ष्मण और भज्जी के दमदार प्रदर्शन के चलते उनके प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। इस मैच में लक्ष्मण को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। भज्जी ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए थे।
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर:
टेस्ट:
मैच - 103
रन - 2,224
विकेट - 417
वनडे:
मैच - 236
रन - 1,237
विकेट - 269
टी-20 इंटरनेशनल:
मैच - 28
रन - 108
विकेट- 25
आईपीएल:
मैच -163
रन - 833
विकेट: 150
यह भी पढ़ें: