बॉलीवुड स्टार Suniel Shetty संग Hardik और Krunal Pandya ने दिया किलर पोज, फैंस बोले- दोस्त के ससुरजी के साथ

Published : Sep 02, 2021, 08:33 AM IST
बॉलीवुड स्टार Suniel Shetty संग Hardik और Krunal Pandya ने दिया किलर पोज, फैंस बोले- दोस्त के ससुरजी के साथ

सार

IPL 2021: हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पांड्या ब्रदर्स बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेस का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। इसके लिए टीमें भी यूएई पहुंचना शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले अबू धाबी पहुंची मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने भी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) प्रैक्टिस सेशन के बीच बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) से मिले, जिसकी तस्वीरें हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। दोनों ही भाई बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ पोज देते काफी हैंडसम लग रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते पांड्या ब्रदर्स की सुनील शेट्टी के साथ ये फोटो..

हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पांड्या ब्रदर्स बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर हार्दिक ने लिखा 'द बेस्ट एंड स्वीटहार्ट' (The best and a sweetheart)। तीनों इस फोटो में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। एक तरफ जहां क्रुणाल ने ब्लैक कलर का पैंट शर्ट पहना है, तो वहीं हार्दिक रेड एंड ब्लैक कलर की फ्लोरल शर्ट पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। वहीं, सुनील शेट्टी का तो क्या ही कहना, वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और सन ग्लासेस पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। तीनों की यह फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई 12 घंटे में 11 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग इस पर लाइक कर चुके हैं।

वहीं कुछ यूजर ने इसपर काफी फनी कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा कि 'दोस्त के ससुर जी', तो एक यूजर ने पूछ लिया कि 'केएल राहुल कहां है?' बता दें कि क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ अफेयर की चर्चा हमेशा रही है, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन को साफ तौर पर स्वीकार नहीं किया है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इस समय अबू धाबी में प्रैक्टिस कर रही है। उनका पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। मई में आईपीएल का 14 सीजन कोरोनावायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इसका दूसरा फेस यूएई में 19 सितंबर से ही शुरू होने वाला है। सभी टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें- 'गब्बर' के गैराज में ये आई 2 करोड़ की ये धांसू कार, जानें कितनी गाड़ियों का मालिक है ये खिलाड़ी

IPL के इस स्टार को मिला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका, भारतीय टीम में हो सकते है ये बड़े बदलाव

कभी लहंगा चोली-कभी छोटी सी ड्रेस में कमाल लगती है सचिन की बेटी, 10 फोटो में देखें सारा तेंदुलकर का दिलकश अंदाज

PREV

Recommended Stories

वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में अब तक कुल कितने शतक जड़े हैं?
Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक