5 महीने बाद मैदान पर उतरते ही विवादों में फंसे हार्दिक, BCCI का 6 साल पुराना नियम तोड़ा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2014 में नियम बनाया था कि देश के लिए खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी घरेलू मैचों में BCCI के लोगो का इस्तेमाल नहीं करेगा। हाल ही में हुई देवधर ट्राफी के दौरान इस नियम को सख्ती के साथ लागू भी किया गया था

मुंबई. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर वापसी करने के साथ ही विवादों में भी फस गए हैं। हार्दिक ने BCCI के 6 साल पुराने नियम का पालन नहीं किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2014 में नियम बनाया था कि देश के लिए खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी घरेलू मैचों में BCCI के लोगो का इस्तेमाल नहीं करेगा। हाल ही में हुई देवधर ट्राफी के दौरान इस नियम को सख्ती के साथ लागू भी किया गया था, पर 5 महीने बाद मैदान में उतरे हार्दिक इस नियम को भूल गए और उन्होंने वही हेलमेट पहन लिया जिसे वो भारत के लिए खेलते समय पहनते हैं।

पहले ही मैच में किया शानदार प्रदर्शन 
लंबे समय बाद मैदान में उतरे हार्दिक ने पहले अपनी टीम को संभाला और विकेट गिरने से रोका। इसके बाद पांड्या ने आक्रामक रूख अपनाया और लेफ्ट आर्म स्पिनर वरुण सूद की गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट निकाले और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 

Latest Videos

धीमी शुरुआत के बाद किया विस्फोट 
हार्दिक जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम 38 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। ओपनर शिखर धवन और विष्णु सोलंकी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद हार्दिक ने पारी को संभाला और सौरभ तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। उन्होंने शुरुआती 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बनाए। इसके बाद पांड्या ने आक्रामक रूख अपनाया और 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली