हार्दिक पंड्या ने चुनी अपनी IPL टीम, ना विराट कोहली ना रोहित शर्मा; इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Published : Jun 03, 2020, 04:05 PM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 07:45 PM IST
हार्दिक पंड्या ने चुनी अपनी IPL टीम, ना विराट कोहली ना रोहित शर्मा; इस दिग्गज को बनाया कप्तान

सार

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के लिए अपनी सर्वकालिक पसंदीदा टीम चुनी है। हालांकि विराट कोहली या रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नहीं बनाया है। हार्दिक ने खुद अपने भाई क्रूणाल पंड्या को भी जगह नहीं दी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों खासे चर्चा में हैं। हाल ही में खबर सामने आई कि ये दिग्गज जल्द ही पिता बनने वाला है। अब एक और वजह से क्रिकेटर सुर्खियों में है। दरअसल, हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के लिए अपनी सर्वकालिक पसंदीदा टीम चुनी है। हालांकि विराट कोहली या रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नहीं बनाया है। उधर, एक बातचीत में उन्होंने कॉफी विद करण के विवादित एपिसोड का भी जिक्र किया। 

हार्दिक पंड्या ने अपनी सार्वकालिक आईपीएल टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (माही) को बनाया है। माही आईपीएल के साथ ही क्रिकेट जगत के भी सफलतम कप्तानों में से एक हैं। अपनी आईपीएल टीम में पंड्या ने खुद को भी जगह दी है। आमतौर पर पसंदीदा टीम चुनते वक्त खिलाड़ी खुद को टीम में नहीं रखते हैं। मगर क्रिकेटर ने खुद को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया है। 

और कौन-कौन है हार्दिक की टीम में 
हार्दिक ने पहली बार इस तरह की आईपीएल टीम का चुनाव किया है। उनकी टीम में चार गेंदबाज हैं। जबकि उन्होंने ओपनर के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को शामिल किया है। तीन पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, 5वें नंबर पर सुरेश रैना, छठे नंबर धोनी और खुद को सातवें नंबर पर जगह दी है। 

खुद को रखा पर भाई को नहीं दी जगह 
हार्दिक की स्क्वाड में गेंदबाज के रूप में सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के रूप में चार बॉलर हैं। पांचवें गेंदबाज के तौर पर वो खुद हैं। अपनी पसंदीदा इलेवन में हार्दिक ने टीम इंडिया के कई मौजूदा दिग्गजों को जगह नहीं दी है। खुद अपने भाई क्रूणाल पंड्या को भी जगह नहीं दी है। 

विवादित इंटरव्यू का किया जिक्र 
बुधवार को हार्दिक पंड्या ने हर्ष भोगले के साथ "क्रिकबज़" पर भी बातचीत की। इस दौरान  उन्होंने माना कि कॉफी विद करण के विवादित इंटरव्यू से उन्हें बहुत सीख मिली। उन्होंने यह भी माना कि इंटरव्यू की वजह से उनके परिवार को बहुत गालियां मिलीं। 

PREV

Recommended Stories

कैमरून ग्रीन क्यों बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? ये हैं वो 5 वजह
कौन हैं दोहरा शतक जड़ने वाले Abhigyan Kundu? एक झटके में वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड ध्वस्त