नीता अंबानी देखने आईं तो भावुक हो गए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट

Published : Oct 20, 2019, 01:55 PM IST
नीता अंबानी देखने आईं तो भावुक हो गए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट

सार

मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी गुरुवार को भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंची। नीता ने हार्दिक को एक गुलदस्ता भेंट कर जल्द ही स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।

लंदन. मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी गुरुवार को भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंची। नीता ने हार्दिक को एक गुलदस्ता भेंट कर जल्द ही स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है। हार्दिक लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से में दर्द से परेशान थे, जिसके बाद लंदन में उनकी सफल सर्जरी की गई है। टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर फिलहाल लंदन में ही है और सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहा है। 

हार्दिक ने शेयर की फोटो 
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को नीता अंबानी के साथ फोटो शेयर करके लिखा था "धन्यवाद भाभी लंदन आकर मुझसे मिलने के लिए"। आपसे मिलकर काफी अच्छा महसूस हुआ। आपकी शुभकामनाएं और प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप हमेशा से ही एक प्रेरणा रही हैं। नीता यहां स्पोर्ट्स बिजनेस समिट को संबओधित करने गई थी। जहां उन्होंने एक वीडियो के जरिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहानी शेयर की थी। वीडियो से पहले उन्होंने कहा था कि प्रतिभा कहीं से भी आकर सफलता के शिखर पर पहुंच सकती है। मैं आपके साथ एक ऐसे लड़के की कहानी साझा करना चाहती हूं , जिसकी खोज मुंबई इंडियंस ने की। 

 

हार्दिक ने पहले भी साझा किया था वीडियो
हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी अपनी सर्जरी और सर्जरी के बाद चलने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में हार्दिक सर्जरी के बाद धीरे-धीरे चलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि सर्जरी के समय की फोटो में हार्दिक अपनी घड़ी उतारना भूल गए थे, जिसके बाद फैंस ने हार्दिक को ट्रोल भी किया था। 

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस