नीता अंबानी देखने आईं तो भावुक हो गए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट

मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी गुरुवार को भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंची। नीता ने हार्दिक को एक गुलदस्ता भेंट कर जल्द ही स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।

लंदन. मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी गुरुवार को भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंची। नीता ने हार्दिक को एक गुलदस्ता भेंट कर जल्द ही स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है। हार्दिक लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से में दर्द से परेशान थे, जिसके बाद लंदन में उनकी सफल सर्जरी की गई है। टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर फिलहाल लंदन में ही है और सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहा है। 

हार्दिक ने शेयर की फोटो 
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को नीता अंबानी के साथ फोटो शेयर करके लिखा था "धन्यवाद भाभी लंदन आकर मुझसे मिलने के लिए"। आपसे मिलकर काफी अच्छा महसूस हुआ। आपकी शुभकामनाएं और प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप हमेशा से ही एक प्रेरणा रही हैं। नीता यहां स्पोर्ट्स बिजनेस समिट को संबओधित करने गई थी। जहां उन्होंने एक वीडियो के जरिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहानी शेयर की थी। वीडियो से पहले उन्होंने कहा था कि प्रतिभा कहीं से भी आकर सफलता के शिखर पर पहुंच सकती है। मैं आपके साथ एक ऐसे लड़के की कहानी साझा करना चाहती हूं , जिसकी खोज मुंबई इंडियंस ने की। 

Latest Videos

 

हार्दिक ने पहले भी साझा किया था वीडियो
हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी अपनी सर्जरी और सर्जरी के बाद चलने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो में हार्दिक सर्जरी के बाद धीरे-धीरे चलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि सर्जरी के समय की फोटो में हार्दिक अपनी घड़ी उतारना भूल गए थे, जिसके बाद फैंस ने हार्दिक को ट्रोल भी किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह