बेटे संग इस तरह खेलते नजर आए Hardik Pandya, वीडियो शेयर कर लिखी प्यारी सी बात, मॉम नताशा ने दिया ऐसा रिएक्शन

हार्दिक पंड्या ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) इस समय क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं। शनिवार को उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमें हार्दिक अपने बेटे के साथ बच्चों की तरह ही मस्ती करते नजर आ रहे है और अगस्त्य (agastya) भी अपने पापा के साथ खेलता बहुत इंजॉय कर रहा है। पापा-बेटे के इस वीडियो को देख मॉम नताशा (Natasa Stankovic) ने भी प्यारा सा रिएक्शन दिया। आइए आपको बताते हैं दिखाते हैं जूनियर और सीनियर पंड्या की यह मस्ती...

हार्दिक पंड्या इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने बेटे के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हार्दिक अपने बेटे के साथ मजे से खेलते नजर आ रहे हैं और अगस्त्य को भी पापा की कंपनी बहुत पसंद आ रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उदित नारायण का 'आई लव यू डैडी' गाना भी प्ले हो रहा है, जिससे ये वीडियो और भी ज्यादा क्यूट लग रहा है।

सोशल मीडिया पर हार्दिक और अगस्त्य का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पिता बेटे की इस क्यूट बॉन्डिंग पर लाखों लोग प्यार लुटा रहे हैं। हार्दिक ने अपने बेटे के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'इसके साथ खेलना मेरे लिए ब्लेसिंग्स है।' साथ ही उन्होंने एक लव इमोजी भी पोस्ट की। 13 घंटे के अंदर ही छह लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं, हार्दिक की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी इसपर लव इमोजी सेंड की। वहीं, बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को भी बाप बेटे की जोड़ी खूब पसंद आई और उन्होंने दिल वाली इमोजी सेंड की। अगस्त्य के ताऊ और ताई यानी की क्रुणाल और पंखुड़ी ने भी इस पर रिएक्शन दिया।

बता दें, कि हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। t20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें t20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी उन्हें टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया। वहीं उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया है। अब देखना यह होगा कि आईपीएल 2022 में वह किस टीम में खेलते नजर आते हैं? क्योंकि वह अपनी वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपना वर्कआउट करते वीडियो भी शेयर किया था।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे Yuzvendra Chahal, तो वाइफ Dhanashree Verma ने इस शख्स संग किया धांसू डांस

IND vs SA: केएल राहुल को बनाया गया टेस्ट टीम का उपकप्तान, जानिए- BCCI के फैसले के पीछे का गणित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts